Bhatapara Mandi President  भाटापारा मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने विभिन्न गांवों में किया जनसंपर्क 

Bhatapara Mandi President  

राजकुमार मल

Bhatapara Mandi President भाटापारा मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने विभिन्न गांवों में किया जनसंपर्क 

Bhatapara Mandi President भाटापारा– मंडी अध्यक्ष ने ग्राम कामता बिनैका लांजा पौंसरी एवं ओटगन में जनसंपर्क किया। श्री शर्मा के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर के के नायक, कामता सोसायटी अध्यक्ष शेली भाटिया, पौंसरी सोसायटी अध्यक्ष चंद्र कुमार साहू भी मौजुद थे। इस दौरान मंडी अध्यक्ष शर्मा ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होते हुए कामता में विकासखण्ड स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने आज की ज्वलंत समस्या कामता स्थित श्वेता एग्रो पोल्ट्री फार्म के कारण अचानक से मक्खियां बढ़नै की समस्या बतायी।

लोगों ने बताया कि सुबह ही नहीं रात में भी मक्खियां घरों में भिनभिनाती रहती है। खाने पीने के सामान में बैठ कर उसे प्रदुषित कर रही है। यहां तक लोगों के शरीर में बैठती है जिसके कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। जिस पर शर्मा ने पोल्ट्री के संचालक सोहन सिंह को सभी प्रभावित गांव में दवा छिड़काव करने निर्देशित किया।

Kolkata : कोलकाता ने दिया एलएसजी को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण

बिनैका लांजा एवं पौंसरी के ग्रामीणों ने बताया कि नागपुर से झारसुगुड़ा तक गेल कंपनी द्वारा गैस पाईप लाईन विस्तार के लिए किसानों की जमीन को अधिग्रहित किया जा रहा है जिसमें मुआवजा राशि निर्धारण की स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं उनकी कृषि भूमि 20 फीट अधिग्रहण करने के बाद उसमें कृषि कार्य नहीं किया जा सकता तथा खेत बर्बाद होने पर किसानों ने चिंता जताई।

लांजा सरपंच संतोषी जनक जोशी की मांग पर घुघवा जलाशय से औरेठी तक क्षतिग्रस्त माइनर नहर नाली की मरम्मत के लिए सुशील शर्मा ने ई एरीगेशन नरेंद्र पांडे को निर्देशित किया जिस पर उन्होंने नया टेंडर जारी कर मरम्मत करने की बात की। इसके साथ ही लांजा से औरेठी डब्ल्यूबीएम सड़क मार्ग बनाने आश्वासन दिया।

बिनैका सरपंच रामनिवास ध्रुव ने सलोरा में स्थित पावर प्लांट के कारण तालाब का पानी प्रदुषित होने की बात कही जिस श्री शर्मा ने इसकी शिकायत कलेक्टर से करने को कहा। मंडी अध्यक्ष ने बताया कि पौंसरी में 200 मिट्रिक टन का खाद भवन पंप हाउस बोर खनन किसान कुटीर स्वीकृत हो चुका है साथ ही ग्रामीणों की मांग पर मुक्तिधाम एवं तालाब में बोर खनन एवं सिमगा तिल्दा मार्ग पर पौंसरी स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने बताया कि सिमगा मंडी में कवर शेड का मरम्मत कार्य बोर खनन वाटर टैंक निर्माण एवं गोदाम मरम्मत कार्य भी स्वीकृत हो चुका है जिसका शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उक्त अवसर पर रमऊ यादव, सुखदेव, सरपंच गंगोत्री सियाराम राकेश संतोष साहू सुरेश साहू चंद्रकला साहू राधेश्याम यदु ओंकार वैष्णव मीनू कोसले शिवचरन धनीराम आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU