karate competition : दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 10वीं राष्ट्र स्तरीय कराते स्पर्धा का आयोजन

karate competition :

उमेश कुमार डहरिया

karate competition राष्ट्रीय कराते प्रतियोगता – लेवल अप मार्शल आर्ट्स अकादमी सिटी सेंटर मॉल की छात्रा कु. स्नेहा बंजारे और वी. संभावी ने 2 पदक प्राप्त किया

karate competition कोरबा ! कराते एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया एवं इंडिया ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्तवाधान में 10वी राष्ट्र स्तरीय कराते स्पर्धा का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 31 मई से 2 जून तक किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में सब जूनियर कैडेट जूनियर एवं सीनियर वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने कुमिते एवं काता इवेंट्स में अलग अलग आयु एवं वजन वर्ग में 3107 खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया।

राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष  कुलदीप वत्स  ने किया तथा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह श्रीनिवास बीवि. जी अध्यक्ष भारतीय युवा कांग्रेस एवं सांसद के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ कराते संघ के उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया कि कोरबा से वी. संभावी ने सबजूनियर कैटोगरी में कांस्य पदक एवं स्नेहा बंजारे ने लगातार सात राउंड जीतने के बाद रजत पदक पदक प्राप्त कर ज़िले को गौरवान्वित किया है एवं अब स्नेहा बंजारे आगामी एशियन गेम्स के सिलेक्शन ट्रायल में पात्र हो गयी है।

यह कोरबा ज़िले से पहली बार होगा जब कोई प्रतिभागी कराते एशियन गेम्स के लिए ट्रायल देगी।इससे पहले भी स्नेहा ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल गेम्स ने रजत पदक प्राप्त किया था।कु. स्नेहा बंजारे अभी जीजीयू बिलासपुर में एम.पी.एड की छात्रा है एवं लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी सिटी सेंटर मॉल कोरबा की प्रशिक्षिका भी है।

Breaking news : हताहतों की संख्या को लेकर रेल मंत्री के साथ मुख्यमंत्री ममता का विवाद कहा -500 ​​लोगों ने गंवाई है जान

कराते एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के महासचिव खेत्रों महानंद,ज़िला ओलंपिक संघ कोरबा अध्यक्ष नौसाद ख़ान सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र ज़िलाक्रीड़ाधिकारी के आर टंडन ज़िला खेल अधिकारी दिनु पटेल कोरबा ज़िला कराते संघ अध्यक्ष प्रेमराज बंजारे,सचिव देवशीष कश्यप एवं कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा,सुमित सिंह,शालिनी नायर,विभिन्न महिला मंडल अध्यक्ष कविता सोनी,कल्पना पटेल ,आभा अग्रवाल,रानी अग्रवाल,मनीषा गोयल,कनिका सेठ,रश्मि श्रीवास,मुक्ता गोयल ने इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाये दी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU