Chhattisgarh State Pharmacy Council : फर्जी डिग्री के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले 28 फार्मासिस्टों के खिलाफ एफआइआर दर्ज

Chhattisgarh State Pharmacy Council :

Chhattisgarh State Pharmacy Council फर्जी डिग्री के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले 28 फार्मासिस्टों के खिलाफ एफआइआर दर्ज

Chhattisgarh State Pharmacy Council रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में फर्जी डिग्री के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले 28 फार्मासिस्टों के खिलाफ तेलीबांधा थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। मामले में अब तक 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य की तलाश जारी है। जांच में पता चला है कि राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री के आधार पर फार्मासिस्टों ने काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराया है।

karate competition : दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 10वीं राष्ट्र स्तरीय कराते स्पर्धा का आयोजन

बता दे सिविल लाइन सीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रार्थी डॉ. श्रीकांत राजिम वाले, छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि फार्मेसी डिप्लोमा अथवा डिग्री प्राप्त करने वाले कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउसिंल रायपुर आनंद नगर में पंजीयन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करते है, जिस पर उसका पंजीयन विधिवत् किया जाता है, इसके पश्चात् मेडिकल स्टोर्स संचालित करने हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लायसेंस प्रदाय किया जाता है।

सन् 2021 एवं 2022 में फार्मसी डिप्लोमा/ डिग्री को पंजीयन हेतु कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे आवेदन पत्रो से संलग्न फार्मेसी डिप्लोमा/डिग्री की जांच कराया गया। जांच के दौरान फर्जी पाया गया।इसी प्रकार अन्य आरोपियों द्वारा भी फर्जी प्रमाण पत्र को छत्तीसगढ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के समक्ष भी फर्जी दस्तावेज जमा करने पाया गया।

जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। मामले में आरोपी छूटन विश्वास को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी दस्तावेज जप्त कर कार्यवाही किया गया है। प्रकरण में अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU