नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की साजिश में शामिल गैंगस्टर बंधु मान सिंह को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। कनाडा से लौटते ही उसे दबोचा गया।
पुलिस के अनुसार बंधु मान गोल्डी ढिल्लों गैंग का सक्रिय सदस्य है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक चाइनीज पिस्टल और कारतूस बरामद हुए।
जांच में सामने आया है कि वह विदेश में बिजनेसमैन और हाई-प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाकर एक्सटॉर्शन रैकेट चलाता था तथा कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट को धमकाने की बड़ी साजिश का हिस्सा था। वह ढिल्लों नेटवर्क के साथ कोऑर्डिनेट कर रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई। साजिश में उसकी भूमिका, विदेशी ऑपरेटिव्स से उसके संपर्क और गैंग की भारत-विदेश गतिविधियों की गहन जांच जारी है।