Kanya Mahavidyalaya Kondagaon : कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में हुआ रासेयो उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में कन्नौजे रहे उपस्थित
Kanya Mahavidyalaya Kondagaon : कोंडागांव ! राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में दिनांक 09 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलित करके लक्ष्य गीत और राजकीय गीत के साथ किया गया। जिसमें प्राचार्य तिलकचंद देवांगन ने अध्यक्षता की एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोण्डागांव के जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे उपस्थित होकर नव प्रवेशित स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दिया।
जिला संगठक ने बताया कि कैसे छात्र छात्राएं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर राष्ट्र के लिए कार्य कर सकते हैं, और इससे जुड़कर वे अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं, राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य ही व्यक्तित्व विकास के साथ शिक्षा और शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास है। इससे जुड़कर स्वयंसेवक राज्यपाल (राज्य स्तरीय) तथा राष्ट्रपति (राष्ट्रीय) पुरस्कार से भी सम्मानित होने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
इसी अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवक देवेंद्र सेठिया भी उपस्थित रहे जिन्होंने स्वयंसेवकों को सोशल मीडिया से संबंधित विभिन्न सारी जानकारियां दिया। जिला संगठक के द्वारा नव प्रवेशित स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का बैच और डायरी भी प्रदान किया गया।
Kanya Mahavidyalaya Kondagaon : इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय में अध्ययनरत स्वयंसेवक लुसिपा नाग, अवंतिका देवांगन, देवी साहू, दिप्ती यादव, सदमनी, प्रियंका, प्रमिला,दिपांजली, चांदनी, भूमिका, सरीता, लिपिका, निलिमा साहू एवं साथी स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।
अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिक्षा अंचल के द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।