Kanpur : कानपुर भीषण अग्निकांड में बर्बाद हो चुके साहू परिवार को जानिए किसने किया मदद का वादा

Kanpur :

Kanpur कानपुर भीषण अग्निकांड में बर्बाद हो चुके साहू परिवार को जानिए किसने किया मदद का वादा

Kanpur कानपुर. कानपुर में भीषण अग्निकांड में कई व्यापारी बर्बाद हो गए, तो वहीं एक की इस हादसे में मौत भी हुई है. इस हादसे में जान गंवाने वाले ज्ञानचंद साहू के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/150987/young-man-got-injured-after-getting-hit-by-high-voltage-drama-current-on-transformer-then-know-what-happened/

हालांकि उनकी मदद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी आगे आए हैं. इस दौरान उन्होंने ज्ञानचंद साहू की पत्नी से मुलाकात की और उनको सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का वादा किया.

 औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ज्ञान चंद साहू की पत्नी से मुलाकात के दौरान कहा कि आज से आप मेरी बहन हैं. जब तक आप जिंदा रहेंगी और जब तक मैं जिंदा रहूंगा, तब तक आपके पास हर महीने 10000 रुपये आते रहेंगे. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि आप अकेली नहीं हैं. मैं सदैव आपके साथ हूं.

Kanpur :
Kanpur : भीषण अग्निकांड में बर्बाद हो चुके साहू परिवार को जानिए किसने दिया मदद का वादा

Raipur breaking news today : यूनिवर्सिटी में झूठी शिकायत करने वाले शीघ्रलेखक के खिलाफ एफआईआई दर्ज

Kanpur आपको बता दें कि यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदी बुधवार को कानपुर भीषण आग कांड के बाद शहर के दौरे पर थे. इस दौरान उनसे मुलाकात करने जब ज्ञान चंद साहू की पत्नी पहुंचीं, तो उनसे मिलते ही वह रोने लगीं. इसके बाद मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उन को ढांढस बंधाया और कहा कि उन्हें हर संभव मदद की जाएगी.

वह सरकार से भी आर्थिक मदद के लिए सिफारिश करेंगे. इसके साथ थी वह हर महीने उनको 10000 रुपये भी भेजते रहेंगे, ताकि उनको जीवन में किसी भी तरीके की दिक्कत ना आए. यह राशि उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से दी जाएगी.

Kanpur बहरहाल, कानपुर अग्निकांड से सड़क पर आ गए व्यापारियों ने भी बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जाकर मुलाकात की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने उन्होंने अपनी समस्याएं रखते हुए उन्हें जल्द ही कोई दूसरी जगह व्यापार करने के लिए उपलब्ध कराई की मांग की थी, ताकि वह एक बार फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU