Raipur breaking news today : यूनिवर्सिटी में झूठी शिकायत करने वाले शीघ्रलेखक के खिलाफ एफआईआई दर्ज

Raipur breaking news today कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्विद्यालय में सामने आया जालसाजी का मामला 

Raipur breaking news today रायपुर !  राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्विद्यालय में जालसाजी का मामला सामने आया है। यहां अपने कार्यालय अक्षीक्षक के खिलाफ कूटरचना कर यूनिवर्सिटी में झूठी शिकायत करने वाले शीघ्रलेखक के खिलाफ एफआईआई दर्ज की गई है। इस मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर हुआ। जिसके आधार पर मामला मुजगहन थाना में दर्ज किया गया है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/150987/young-man-got-injured-after-getting-hit-by-high-voltage-drama-current-on-transformer-then-know-what-happened/

Raipur breaking news today बता दे जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के सहायक शीघ्रलेखक अविनाश कर्डेकर अपने कार्यालय अधीक्षक देवसिंह पाटिल के खिलाफ फर्जी नाम डेविड बंजारे के नाम से यूनिवर्सिटी में झूठी शिकायत करता था। जब देवसिंह पाटिल ने पोस्ट ऑफिस से सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई तो मामले का खुलासा हुआ।इस मामले में देवसिंह पाटिल ने न्यायालय में परिवाद लगाया था। जिसपर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। मामले में मुजगहन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 406, 465, 467 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी गई है।

Bilasa Airport : बिलासा एयरपोर्ट के उपेक्षा को लेकर बिलासपुर बंद,देखिये Video

बाइट:-नीरज चंद्राकर(एएसपी ग्रामीण)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU