Bilasa Airport : बिलासा एयरपोर्ट के उपेक्षा को लेकर बिलासपुर बंद,देखिये Video

Bilasa Airport :

Bilasa Airport बिलासा एयरपोर्ट के उपेक्षा को लेकर बिलासपुर बंद

Bilasa Airport बिलासपुर !  बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट के उपेक्षा का मुद्दा अब गरमाता जा रहा है। लगातार बिलासा एयरपोर्ट की उपेक्षा हो रही है। एयरपोर्ट विस्तार के लिए बन रही योजनाओं में बिलासा एयरपोर्ट को शामिल नहीं किया जा रहा है। स्थिति ये है कि, ना तो कोई नई फ्लाइट शुरू हो रही है और ना ही किसी नई फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद नजर आ रही है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/150987/young-man-got-injured-after-getting-hit-by-high-voltage-drama-current-on-transformer-then-know-what-happened/

इसके उलट जो फ्लाइट चल रही है, उसके भी नियमित संचालन में बड़ी बाधा है। ऐसे में इसे लेकर राजनीति के साथ अब जनाक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इसके विरोध में कल शहर बंद का आह्वान किया है।देखिये ये रिपोर्ट…

Bilasa Airport :
Bilasa Airport : बिलासा एयरपोर्ट के उपेक्षा को लेकर बिलासपुर बंद,देखिये Video

Bilasa Airport  लंबे संघर्ष के बाद बिलासपुर को बिलासा एयरपोर्ट की सौगात मिली है। इस सौगात के साथ ही बिलासपुर क्षेत्रवासियों को उम्मीद थी कि, तेजी से हवाई सुविधा का यहां से विस्तार होगा। महानगरों तक हवाई सुविधा की सीधी कनेक्टिविटी होगी। लेकिन समय के साथ ऐसा हुआ नहीं।

New zealand cricket : विश्व कप में विलियम्सन का खेलना मुश्किल

दिल्ली विमान सेवा के बाद भोपाल और इंदौर विमान सेवा की शुरुवात हुई, लेकिन कुछ समय में ही भोपाल और इंदौर फ्लाइट को बंद कर दिया गया। अब स्थिति ये है कि, एयरपोर्ट और विमान सेवा के विस्तार के लिए बन रहे किसी भी योजना में बिलासपुर शामिल नहीं है। व्हाया प्रयागराज, जबलपुर होकर दिल्ली के लिए ही विमान सेवा मिल रही है।

 

Bilasa Airport हालंकि, ये सेवा भी नियमित रहे इसमें भी संशय है। विमानन कंपनी ने दिल्ली के किराए में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। यही नहीं फ्लाइट को लगातार डायवर्ट और कैंसल भी किया जा रहा है।

वही अब बिलासा एयरपोर्ट की उपेक्षा को लेकर राजनीति के साथ जनाक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय जनप्रतिनिधि जहां इसे राज्य सरकार की नाकामी से जोड़ रहे हैं वहीं कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इसके लिए विमानन मंत्रालय और केंद्र को जिम्मेदार बता रहे हैं।

Bilasa Airport बहरहाल इस राजनीति से अलग बिलासपुर की जनता बिलासा एयरपोर्ट की उपेक्षा को लेकर अब लामबंद हो रही है। हवाई सुविधा नागरिक जन संघर्ष समिति ने इसके विरोध में 7 अप्रैल को नगर बंद का आह्वान किया है। जन संघर्ष समिति का कहना है ये मुद्दा जनता का है और जनता ही जनांदोलन के जरिए अब इसे आगे लेकर जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU