New zealand cricket : विश्व कप में विलियम्सन का खेलना मुश्किल

New zealand cricket :

New zealand cricket विश्व कप में विलियम्सन का खेलना मुश्किल

 

New zealand cricket वेलिंगटन !  न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन घुटने में लगी गंभीर चोट के कारण भारतीय सरज़मीन पर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 से बाहर हो सकते हैं।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/150987/young-man-got-injured-after-getting-hit-by-high-voltage-drama-current-on-transformer-then-know-what-happened/

New zealand cricket न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनज़ेडसी) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि विलियम्सन के दाहिने घुटने को स्थिरता प्रदान करने वाला एक लिगामेंट टूट गया है। वह अगले तीन हफ्तों में सर्जरी करवा सकते हैं।

गौरतलब है कि गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के पहले मुकाबले में विलियम्सन चोटग्रस्त हो गये थे। वह इस चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होकर स्वदेश लौट गये।

New zealand cricket  एनज़ेडसी ने कहा कि विलियम्सन को पूर्णतः फिट होने में लगने वाले समय को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह विश्व कप में न्यूजीलैंड की कप्तानी नहीं कर सकेंगे।

Charama latest update : मैनपुर महिला ग्राम संगठन की वार्षिक बैठक आयोजित

विलियम्सन ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में मुझे काफी समर्थन मिला है और इसके लिये मैं गुजरात टाइटन्स और न्यूजीलैंड क्रिकेट दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

New zealand cricket  उन्होंने कहा, “स्वाभाविक रूप से इस तरह की चोट लगना निराशाजनक है लेकिन मेरा ध्यान अब सर्जरी कराने और रिहैब शुरू करने पर ही है। इसमें कुछ समय लगने वाला है लेकिन मैं जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने के लिये हर संभव प्रयास करूंगा।”

गौरतलब है कि विलियम्सन पिछले एकदिवसीय विश्व कप में 82.57 की औसत से 578 रन बनाकर न्यूजीलैंड के लिये कप्तान के अलावा एक बहुमूल्य बल्लेबाज भी रहे थे। न्यूजीलैंड ने विलियम्सन की अगुवाई में एक रोमांचक फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उसे मेज़बान इंग्लैंड के हाथों सुपर ओवर में हार मिली थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU