3 July, BJP में शामिल होने वाला था Kanhaiyalal का हत्यारा, जाँच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा..पढ़िये पूरी खबर

BJP में शामिल होने वाला था Kanhaiyalal का हत्यारा
  1. BJP में शामिल होने वाला था Kanhaiyalal का हत्यारा

  2. उदयपुर के टेलर Kanhaiyalal हत्याकांड बेहद ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था।


दयपुर के Kanhaiyalal कन्हैयालाल हत्याकांड बेहद ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था।

पाकिस्तानी हैंडलर सलमान हैदर एवं अबु इब्राहिम के बोलने पर ही मोहम्मद रियाज अत्तारी भाजपा

अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यकर्ता बना था जिससे भीतर की सूचनाएं उसे प्राप्त हो सकें।

Also read : https://jandhara24.com/news/104677/traffic-department-is-setting-up-camp-to-check-school-buses-this-action-will-be-taken-on-careless-schools/

जांच एजेंसी के सूत्र ने कहा कि मोहम्मद रियाज अत्तारी 3 वर्ष से भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के माध्यम से पार्टी के बड़े नेताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रहा था।

सलमान ने उससे बोला था कि भाजपा की बैठकों में जाया करे एवं वहां से सूचनाएं भेजा करे।

Also read : 3 July, Raipur News : मुझे नहीं पता था कि समर्थन मूल्य क्या होता है, राजीव गांधी किसान न्याय योजना क्या है

योजना थी कि भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होकर रियाज बड़े नेताओं का विश्वास जीते तथा फिर कोई बड़ा कांड करे, जिससे देश में हंगामा खड़ा हो जाए।

Also read : https://jandhara24.com/news/104673/sp-national-president-akhilesh-yadav-has-appointed-national-regional-and-regional-executive-councils-of-all-its-organizations-including-youth-and-womens-cell/

जांच एजेंसियों से प्राप्त हुई खबर के अनुसार, रियाज ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं का विश्वास जीतने के लिए बहुत सारे अपने आसपास के लोगों को भी पार्टी से जोड़ा था।

वह यह सब कुछ अपने पाकिस्तानी हैंडलर सलमान से प्राप्त हुए निर्देश पर ही कर रहा था।

Also read : 3 July, Cancer से लेकर डायरिया तक से बचाएगा Linseed oil

लेकिन उसे अधिक कामयाबी नहीं मिल रही थी, क्योंकि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नेताओं को बड़ी बैठकों में नहीं बुलाते थे। क्या भाजपा के किसी बड़े नेता पर हमले की तैयारी थी?

अब इसके बारे में भी एजेंसियां तहकीकात कर रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU