Kabir Jayanti : कबीरपंथियों ने मनाया कबीर प्राकट्य दिवस

Kabir Jayanti :

राजकुमार मल

Kabir Jayanti  भाटापारा– सदगुरु कबीर प्राकट्य दिवस (कबीर जयंती) का दो दिवसीय आयोजन कबीर ज्ञान मंदिर हथनीपारा भाटापारा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रथम दिवस प्रातः 7 बजे गुरु महिमा पाठ एवं पूनो पाठ के साथ बाहर से आई हुई ग्रंथ मंडलियों ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी।

सत्संग के दौरान प्रवचनकर्ताओं ने सदगुरु कबीर के संदेश को जन जन तक पहुंचाया। दूसरे दिन गुरु महिमा पाठ के उपरांत भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कि कबीर ज्ञान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए वापस कबीर ज्ञान मंदिर में संपन्न हुआ। इस शोभायात्रा में कबीरपंथी समाज की महिलाये,बुजुर्गों एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

बाहर से आई हुई कीर्तन मंडलियों ने शोभायात्रा के दौरान सत्यनाम धुनी की प्रस्तुति दी। शाम को 6 बजे सात्विक यज्ञ चौका आरती महंत श्री चैतूदास साहेब (टोहड़ा वाले ) के कर कमलों से संपन्न हुआ। सदगुरु भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसादी लेकर स्वयं को धन्य समझा।

Bhatapara ….. और बढ़ेगा बाजार प्लास्टिक के डिब्बों का

उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कबीरपंथी साहू समाज के संरक्षक रूपदास साहू,अध्यक्ष कन्हैयालाल साहू, न्याय प्रकोष्ठ से सुकृत साहू, संगठन सचिव-भूपेंद्र साहू, डॉ गोपाल साहू,जिला- बलौदाबाजार के अध्यक्ष धनीदास साहू सहित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुकेश साहू,रूपेंद्र साहू, महंत हेमंत साहू,डॉ राजेन्द्र साहू,अजय साहू ,तोरण साहू,रवि साहू, तिलक साहू,संतोष साहू,रामकुमार, महिला पदाधिकारियों में श्रीमती द्रौपदी साहू,पार्वती साहू, नीराबाई साहू,पूजा साहू,लच्छाबाई साहू सहित आमीन माता महिला मंडल,कबीरपंथी साहू समाज एवं ग्रंथ मंडली हथनीपारा के सदस्यगणों का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU