Bhanupratappur : हल्बा समाज के स्थापना दिवस पर सीएम होंगे शामिल

Bhanupratappur :

Bhanupratappur हल्बा समाज के स्थापना दिवस पर सीएम होंगे शामिल

Bhanupratappur भानुप्रतापपुर। अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज का 83वां स्थापना दिवस कार्यक्रम एवं भगवान बिरसा मुंडा जी का पुण्यतिथि कार्यकम बालोद जिले के दल्लीराजहरा स्थित फुटबाल मैदान में आने वाले 9 जून को मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  का आगमन होगा।

Kabir Jayanti : कबीरपंथियों ने मनाया कबीर प्राकट्य दिवस

कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समाज व क्षेत्र के लिए विभिन्न घोषणाएं एवं विकास कार्यों की स्वीकृति दे सकते हैं। गत दिनों अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज 36 गढ़ केंद्रीय महासभा की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला एवं समाज के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में बालोद स्थित केंद्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुई थी, जिसमे समाज के स्थापना दिवस कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाने एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप आमंत्रित करने संबंधी निर्णय लिए गए थे।

आयोजित कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज 36 गढ़ केंद्रीय महासभा के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला ने कहा कि समाज के 83वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से बड़े ही धूम धाम से दल्लीराजहरा के फुटबाल मैदान में मनाने का निर्णय लिया है।

स्थापना दिवस कार्यक्रम के साथ साथ भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया है। उक्त दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। चूंकि हमारा हल्बा समाज रीतिरिवाजों और परंपराओं को मानने वाला समाज इसलिए कार्यक्रम पूर्ण रूप से सामाजिक नियमों व परंपराओं के साथ सम्पन्न होगा।

स्थापना दिवस के अवसर पर हल्बा समाज सभी जिला ब्लॉकों सर्किल ग्राम से सामाजिक बधुओं के आने की संभावना है साथ ही साथ लोक कलाकारों द्वारा आदिवासी परंपरा के अनुरूप विभिन्न मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। आगे डॉ माहला ने कहा कि समाज के उत्कृष्ट विद्यार्थी जो 80% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हों उन्हें मुख्यमंत्री  के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। स्थापना दिवस के अवसर पर हल्बा समाज के अधिक से अधिक संख्या सामाजिक बधुओं के आने की संभावना है साथ ही साथ लोक कलाकारों द्वारा आदिवासी परंपरा के अनुरूप विभिन्न मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। आगे डॉ माहला ने कहा कि समाज के उत्कृष्ट विद्यार्थी जो 80% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हों उन्हें मुख्यमंत्री जी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Kabir Jayanti : कबीरपंथियों ने मनाया कबीर प्राकट्य दिवस

कार्यक्रम हेतु आयोजित योजना बैठक में मुख्य रूप से चिदाकाश आर्य, महामंत्री गिरवर ठाकुर, कोषाध्यक्ष भुजबल गौर, सचिव संम्भू ठाकुर, सह सचिव नरसिंग भण्डारी, धान साय रावटे, धनसिंग रावटे, न्याय समिति सदस्य ईस्वर भुआर्य, चतुर सिंह तारम, अली राम बढ़ाई, दयालू पिकेस्वर, जिला अध्यक्ष ज्ञानु राम भोयर, वीरेन्द्र मासीय प्रकाश आर्य ब्लॉक अध्यक्ष ईनाम ठाकुर, रामलाल नायक, झुमुक परसाई, खोरबहरा गौर, परसु भुआर्य, सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU