ज्योति साहू को मिली डॉ की मानद उपाधि… योग ज्योति के नाम से पहचानी जाती है



श्रीमती ज्योति साहू द्वारा अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसका विषय “मंत्र योग एवम स्वास्थ एक विश्लेषणात्मक अनुशीलन “ था विषय के चुनाव के संबंध में और शोध के दौरान आप ने किन किन कठिनाइयों का सामना किया इस विषय पर आपने विस्तार से प्रकाश डाला ।

मंत्र का आपके जीवन में कितना महत्व है इसपर विषय पर आपने बताया की प्रारंभ से से आपका मंत्रों के उच्चारण और उसके नियमित श्रवण में आपकी विशेष रुचि रही है आप अपनी दिनचर्या में गायत्री मंत्र महा मृत्युंजय मंत्र इत्यादि का नियमित उच्चारण करती है

आपने मंत्रों के प्रभाव से ही अपने जीवन के नकारात्मक विचारो को दूर किया है आपके पिता ऐन आर साहू और माता श्रीमती चन्द्रिका साहू ने आपके शोध में आपको पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।जीवन के उतार चढ़ाव में आपको मंत्रों की शक्ति का लाभ मिला है ।

जयपुर से आए बाह्य परीक्षक एवम सभा में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा आपकी प्रस्तुति करण की सराहना की साथ ही विषय के चयन को भी सराहा. सभी ने श्रीमती ज्योति साहू को इस अवसर पर बधाई एवम शुभकामनाएँ दी ।


इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यन एवम अनुसंधानशाला के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ एन एस गजपाल सर , डॉ खोमेश साहू ,डॉ योगेश साहू ,शोधार्थी शैलेंद्र वाशनिक सुश्री आरती गजेंद्र एवम अखिलेश यादव छत्तीसगढ़ योग आयोग से रविकांत कुंभकार एवम विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा छात्र गण उपस्थित रहे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *