Junior National Football : रामकृष्ण मिशन के मैदान में जूनियर नेशनल फुटबॉल का हुआ आगाज
Junior National Football : नारायणपुर ! अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के तत्वावधान में रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के फुटबॉल मैदान में डॉ बी सी रॉय ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ दिनांक 27 जुलाई 2024 दिन शनिवार को अपरान्ह 3 बजे उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच पहले मैच से हुआ। जिसमें ओडिशा ने उत्तर प्रदेश को 2-1 से हराकर अपना पहला जीत दर्ज किया। उक्त मैच का लगभग दो हजार दर्शकों ने आनंद उठाया। बरसात के बीच भी मैच सम्पन्न होने में असुविधा नही हुआ।
आपको बता दें कि डॉ बी सी रॉय ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का टायर-1 छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आयोजित किया गया है और टायर-2 असम में आयोजित किया गया है। नारायणपुर में कुल 15 टीमें भाग ले रहे हैं जिसमें प्रथम चरण में 7 टीमें – उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मिजोरम, मेघालय, कर्नाटक, पंजाब, और चंडीगढ़ का प्रतियोगिता 27 जुलाई से शुरू हो गया है। इन सभी टीम का लीग मैच 27 जुलाई से 1 अगस्त तक कुल 9 मैच खेलेंगे। इसमें से दो टीम 3 अगस्त को सेमीफाइनल खेलेंगे। दूसरे चरण के जो 8 टीमें है 3 अगस्त से 12 लीग मैच खेलेंगे जिसमें – झारखंड, दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और छत्तीसगढ़ राज्य टीम शामिल हैं।
द्वितीय चरण के सेमीफाइनल 10 अगस्त को खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 12 अगस्त को होगी। इसके पहले 26 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को प्रथम चरण के 7 टीमों का स्वागत कार्यक्रम रामकृष्ण मिशन के इंडोर स्टेडियम में रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नारायणपुर जिले के अपर कलेक्टर को वीरेन्द्र बहादुर पंच भाई जी उपस्थित थे।
Saraipali : पुलिया निर्माण समेत कई मांगों के लिए विधायक चातुरी नंद ने लगाई विधानसभा में लगाई याचिका
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के सहायक महासचिव एवं अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के कार्यकारी सदस्य श्री मोहन लाल जी, फुटबॉल मैच सम्पन्न करने आये हुए मैच कमिश्नर श्री दीपक शर्मा जी, श्री एंड्रू शेखर थे। इसके अलावा कार्यक्रम में 16 रेफरी गण उपस्थित थे, आश्रम के अध्ययनरत 1200 विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकायें एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।