:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- कोरबा में जिला एवं अति.जिला न्यायधीश रहे संतोष कुमार आदित्य
अब दंतेवाड़ा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत होकर स्थान्तरित हुए ।
संभवत कल या परसों दंतेवाड़ा में जिला एवं सत्र न्यायालय में पदभार ग्रहण करेंगे ।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल रजनीश श्रीवास्तव द्वारा 15/10/25 को जारी आदेश के तहत उक्त स्थानांतरण आदेश जारी किया गया ।
ज्ञातव्य हो की मूलतः सरायपाली निवासी न्यायधीश संतोष कुमार आदित्य की प्रारंभिक शिक्षा सरायपाली में हुई । ला की पढ़ाई उन्होंने जबलपुर से की । वकालत की शुरुवात उन्होंने सरायपाली से प्रारम्भ की । व्यवहार न्यायधीश के रूप में पहली नियुक्ति रायपुर में 2004 में हुई ।

उसके पश्चात आप कुरूद , अंबिकापुर , सूरजपुर ,जांजगीर , शक्ति , बिलासपुर , रामानुजगंज , खैरागढ़ में अपनी सेवाएं देने के पश्चात कोरबा में जिला एवं अति.जिला न्यायाधीश के रूप में पदस्थ होने के बाद अभी 15 अक्टूबर को जारी किए गए आदेश में उन्हें पदोन्नत कर दंतेवाड़ा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थान्तरित किया गया है ।
उनकी इस सफलता पर सरायपाली निश्चित रूप से गौरवान्वित हुवा है । बेहद ही सरल , हँसमुख स्वभाव के श्री संतोष कुमार आदित्य आज भी जब अपने गृहग्राम आते हैं तो सामान्य व्यक्ति के तरह ही उनका व्यवहार रहता है व सभी से सामान्य तौर पर ही मिलते हैं ।
सभी नगरवासियो , शुभचिंतकों व क्षेत्रवासियों ने उनकी इस पद पर पदोन्नत होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी ।