बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के प्रसिद्ध मिठाई स्टोर मौसाजी स्वीट्स पर सोमवार को स्टेट जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। रायपुर और बिलासपुर की संयुक्त टीमों ने शहर में स्थित इसकी पांचों शाखाओं श्रीकांत वर्मा मार्ग, तिफरा, सरकंडा, मंगला और गोलबाजार में एकसाथ दबिश दी। टैक्स चोरी की शिकायत के बाद की गई इस कार्रवाई की शुरुआत शाम करीब साढ़े चार बजे हुई, जब चार सदस्यीय टीमें विभिन्न ठिकानों पर पहुंचीं और कंप्यूटर सिस्टम सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए।
स्टेट जीएसटी विभाग ने इस संयुक्त ऑपरेशन के लिए विशेष रणनीति तैयार की थी। रायपुर और बिलासपुर की दर्जनभर टीमों ने समन्वय के साथ छापेमारी की और मौके पर मिले तकनीकी व वित्तीय रिकॉर्ड की प्राथमिक जांच शुरू कर दी। कंप्यूटर सिस्टम को तुरंत सील कर डेटा की विस्तृत जांच की जा रही है।
मौसाजी स्वीट्स का कारोबार व्यापक पैमाने पर संचालित होता है। अधिकारियों के अनुसार जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच में टैक्स अनियमितताओं के कई साक्ष्य सामने आने की संभावना है। विभाग जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा।