रायपुर। प्रदेश के विभिन्न जिलों में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने बुधवार सुबह संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक साथ छापेमारी की। जानकारी के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद और महासमुंद सहित कई स्थानों पर जांच टीमों ने दबिश दी। इस अचानक हुई कार्रवाई से संबंधित क्षेत्रों में हड़कंप की स्थिति बन गई।
सूत्रों के अनुसार छापेमारी उन अधिकारियों के घरों पर की जा रही है, जो पटवारी से राजस्व निरीक्षक बने हैं। वर्ष 2024 में पटवारी से आरआई पदों पर पदोन्नति हेतु परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें 90 पदों के लिए चयन प्रक्रिया चलाई गई थी। इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और अनियमितताओं की शिकायतें सरकार तक पहुंची थीं। इन्हीं आरोपों की जांच के लिए यह व्यापक कार्रवाई की गई है।
जांच दल अलग-अलग स्थानों पर दस्तावेज और संबंधित सामग्री की जांच कर रहे हैं। अधिकारी पूरे मामले से जुड़े तथ्यों को खंगाल रहे हैं।