Jogi Congress : बोईरडीह सरपंच के पक्षपात के खिलाफ उतरी जोगी कांग्रेस

Jogi Congress :

Jogi Congress : बोईरडीह सरपंच के पक्षपात के खिलाफ उतरी जोगी कांग्रेस

Jogi Congress :  राजनांदगांव। लगातार सरपंचों के अत्याचार और पक्षपात के मामले सामने आते रहते हैं।सरपंच किसी एक पक्ष को फायदा दिलाने का प्रयास करता है तो कभी दूसरे पक्ष को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का काम करता है जबकि दोनों पक्ष एक ही नियम से चलते रहते हैं।।

Jogi Congress :  बोईरडीह सरपंच पर पक्षपात पर आरोप जोगी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शमशुल आलम लगाया है शमशुल आलम का आरोप है कि इसी ग्राम के टिकेश्वर साहू के साथ बोईरडीह सरपंच लगातार पक्षपात कर रहे हैं इस मामले को लेकर जोगी कांग्रेस आज कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे यह ।

जोगी कांग्रेस के नेता शमशुल का कहना था की कुछ ग्रामीणों के आने जाने गोठान के दरवाजे के नाम पर रास्ता बोईरडीह सरपंच जानबूझकर बंद कर दिया है

जबकि उसके करीब के ग्रामीणों का रास्ता बंद नहीं किया गया है।

Rehabilitation policy : कोर्ट के आदेश के बाद भी नक्सल पीड़ित परिवार को नहीं मिला पुनर्वास नीति का लाभ, देखिये VIDEO

जोगी कांग्रेस नेता शमशुल ने ग्राम बोईरडीह के गोठान में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। समशुल ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री की आवास का भी पैसा सरपंच ने रोक के रखा है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU