Government of Chhattisgarh : बिजली बिल माफ करने वाली छतीसगढ़ सरकार नहीं दे पा रही है आम जनता को 24 घंटे बिजली

Government of Chhattisgarh :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Government of Chhattisgarh : सत्ता में आने के लिए कांग्रेस पार्टी के लोग , लगातार बोलते है झूठ

 

 

Government of Chhattisgarh : कसडोल ! बिजली बिल माफ का नारा देकर , कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य की सत्ता में आई है और अब रोज ही जब आप सो रहे होते हैं अक्सर बिजली बंद कर दी जाती है ! पूछने पर किसी भी प्रकार का बहाना बना कर फाल्ट बताया जाता है ! दिन में भी कई बार बिजली बंद कर दी जाती है ! ऐसी सप्लाई बिजली की केवल और केवल सरप्लस बिजली राज्य कहलाने वाला छत्तीसगढ़ राज्य में हो रहा है !

समाजसेवी भरत लाल साहू और विष्णु साहू ने पूछा है कि हर रोज रात को ही फाल्ट क्यों आता है वह भी जब हम सो रहे होते हैं ! एक घंटा से लेकर दो-तीन घंटे तक….!!! तो बगले झांकने लगे !

Government of Chhattisgarh : इसीलिए आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में यह बात लोगों में अब कहीं जा रही कि अगर सूखा कुआं में डूब कर मरना है तो कांग्रेस पार्टी को वोट दो ! तीन वर्ष तक किसानों को बोरा नहीं देने वाली कांग्रेस पार्टी चुनाव आते ही धान बेचने के लिए बोरा देने लग गई !

एक -दो महीना चुनाव बचा है …तो ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा कर सकती है ( यह वही कांग्रेस पार्टी है जो केंद्र में जब सत्ता में थी तो गैस सिलेंडरों की संख्या आधी कर रही थी , विरोध करने पर साल में 12 सिलेंडर दिए जा रहे हैं ) जबकि गंगाजल की कसम खाकर शराब बंदी का वादा करने वाली कांग्रेस पार्टी आज गली-गली में और घर पहुंच सेवा के जरिए शराब बिकवा रही है !

कसडोल -गिधौरी क्षेत्र में हो रही है ,लगातार बिजली की कटौती !

समस्याओं को लेकर भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन , व्यवस्था नही सुधारा तो करेंगे जन आंदोलन

कसडोल- गिधौरी क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती का सिलसिला जारी है परंतु सुधार कार्य कछुआ गति से होने की वजह से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है !

 

लगातार आये दिन कई घंटों तक बिजली कटौती हो रही है और इस कटौती की कोई भी समय सीमा तय नही रहती है , क्योंकि जब मर्जी तब बिजली कटौती की जा रही है ! बिजली व्ववस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है !

33केव्ही लाईन के सब स्टेशन सेल एवं बरपाली को बिलाईगढ़ एवं भटगांव , सरसीवां क्षेत्र तक बढ़ा दिया गया है ! जिससे आये दिन लो वोल्टेज तथा बिजली कटौती और बार- बार फाल्ट ( खराब ) होने की समस्या बना हुआ है ।

बिजली कटौती से समस्त क्षेत्रवासी काफी परेशान और आक्रोशित हैं जिस पर ध्यान देते हुए भीम आर्मी जिला बलौदाबाजार द्वारा शुक्रवार को कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग को जनता की समस्याओं से अवगत कराया गया तथा जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावानी दिया गया है !

Jogi Congress : बोईरडीह सरपंच के पक्षपात के खिलाफ उतरी जोगी कांग्रेस

कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग को ज्ञापन देने के लिए भीम आर्मी जिला अध्यक्ष राजेन्द्र घृतलहरे ,जिला उपाध्यक्ष चंद्रेश बंजारे ,जिला महासचिव अजय राघव ,जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल ,दिव्य रेवतीरमण आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU