Jodhpur Rajasthan Crime News : दरवाजे पर थी बेटों की लाशें, अंदर फंदे पर लटका था पति, घर पहुंचे तो ऐसा नजारा दिखा कि पत्नी हो गई बेहोश….मामला जानने पढ़िये पूरी खबर
Jodhpur Rajasthan Crime News : जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जहां एक शख्स ने अपने दो मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद को फांसी लगा ली.

Jodhpur Rajasthan Crime News : घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। तीनों के शवों को जोधपुर के जोधपुर एम्स में रखा गया है। इस घटना के बाद से गांव में मातम छाया है।

वही पुलिस अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि रूपराम पटेल और उनके दो बेटों के शव रात में कमरे में मिले थे. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब वह घर आई तो उसने देखा कि उसके दोनों बेटों के शव कमरे के दरवाजे के पास पड़े हैं.

कुछ दूरी पर उसका पति जानवरों के बने कमरे में लटक रहा था। यह भयावह दृश्य देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। यह सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
जांच में पुलिस को पता चला कि रूपराम पटेल खेती का काम करता था। आत्महत्या के दिन वह अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करने गया था। लेकिन वह अपनी पत्नी से पहले घर आ गया था।

पहले उसने दोनों बेटों की हत्या की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।