Jio Recharge Plan : जियो लेकर आया शानदार रिचार्ज प्लान….देखें डिटेल्स

Jio Recharge Plan

Jio Recharge Plan

 

Jio Recharge Plan :  जियो कंपनी ने दो नए एयर फाइबर प्लान को लॉन्च किया है। जियो एयरफाइबर के नए बूस्टर प्लान्स की कीमत 101 रुपये और 251 रुपये है।

CGPSC Time Table : CGPSC के लिए टाइम टेबल हुआ जारी….

Jio Recharge Plan : ये दोनों ही प्लान्स एयरफाइबर और एयरफाइबर प्लस दोनों के साथ काम करेंगे। वहीं, वैलिडिटी की बात करें तो एड-ऑन डेटा आपके बेस प्लान की वैलिडिटी तक वैलिड रहेगा।

स्पीड की बात करें तो Jio के 101 रुपए और 251 रुपए वाले प्लान में यूजर को बेस प्लान जितनी स्पीड ही मिलेगी। 101 रुपये वाले प्लान के साथ आपको 100 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। बता दें कि ये एक डेटा प्लान है, जिस वजह से इस पैक के साथ आपको वॉयस कॉलिंग का फायदा नहीं मिलेगा।

वहीं, 251 रुपये वाले प्लान के साथ रिलायंस जियो की तरफ से यूजर को 500 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। अगर आपने जियो एयरफाइबर प्लान लिया हुआ है और आपका डेटा खत्म हो जाता है तो आप जियो बूस्टर का फायदा उठा सकते हैं। ये दोनों ही प्लान्स My Jio App और Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद हैं।

रिलायंस जियो के एयरफाइबर प्लान्स की कीमत 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये है। इसके अलावा कंपनी के पास एयरफाइबर मैक्स की भी सर्विस है। इस सर्विस में भी तीन प्लान्स हैं, जिसकी कीमत 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये है।

https://jandhara24x7.com/index.php/2024/02/02/poonam-pandey-passes-away/

जियो के दोनों प्लान्स में आपको अलग से जीएसटी चार्ज दोना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि Jio की ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत कोई भी प्लान खरीदने पर 18 फीसदी का टैक्स लिया जाता है। बता दें कि जियो ने कुछ समय पहले ही वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस जियो एयर फाइबर को शुरू किया था।

एयरफाइबर की मदद से यूजर्स को बिना केबल के वायरलेस तरीके से हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा मिलता है। एयरफाइबर से पहले कंपनी ने जियो फाइबर सर्विस को शुरू किया था। लेकिन, इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए घर पर केबल कनेक्शन के जरिए जियो फाइबर कनेक्शन लेना पड़ता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU