सुकमा में ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में शुक्रवार शाम तीन नकाबपोश बदमाशों ने दुर्गा ज्वेलरी दुकान में पिस्टल की नोक पर लूटपाट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दुकान में घुसते ही कर्मचारियों को हथियार दिखाकर डराया और काउंटर में रखे सोने-चांदी के गहनों को बैग में भरकर फरार होने लगे। पूरी घटना महज कुछ मिनटों में हुई।

स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि शेष दो आरोपी हथियार लहराते हुए भाग निकले। सूचना मिलते ही सुकमा पुलिस हरकत में आई और जिले की सभी सीमाओं को सील कर नाकेबंदी कर दी गई। फरार आरोपियों के पास हथियार होने की आशंका के चलते शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

घटनास्थल पर सुकमा एसपी किरण सिंह और एसडीओपी पहुंचे तथा दुकान संचालक व कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ की। पकड़े गए आरोपी से रातभर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने इन सुरागों के आधार पर कई टीमें गठित कर अलग-अलग दिशाओं में रवाना कर दिया है।

जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों कोंटा, दोरनापाल और छिंदगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोंटा पुलिस ने नगर में सघन चेकिंग अभियान चला रखा है तथा मुख्य मार्गों, बस स्टैंड, बाजार और आंतरिक रास्तों पर अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। हर आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पकड़े गए आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर फरार दोनों बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत है और उन्होंने रात के समय अतिरिक्त पेट्रोलिंग की मांग की है। पुलिस ने आमजन से संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल देने तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

फिलहाल पूरा पुलिस अमला इस लूटकांड को जल्द से जल्द सुलझाने में जुटा हुआ है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *