Jashpur police : अज्ञात तस्करों से जशपुर पुलिस ने 11 नग गौ-वंश किया जप्त, तस्करी में प्रयुक्त पीकअप जप्त,जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे तस्कर…. देखे VIDEO

Jashpur police :

दिपेश रोहिला

Jashpur police : अज्ञात तस्करों से जशपुर पुलिस ने 11 नग गौ-वंश किया जप्त, तस्करी में प्रयुक्त पीकअप जप्त,जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे तस्कर

 

 

Jashpur police : जशपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को बीते दिनांक की रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ मवेशी तस्कर पीकअप वाहन में तिरपाल ढंककर भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुये रायगढ़ क्षेत्र की ओर से कुनकुरी होते हुये झारखंड की ओर जाने वाले हैं, इस सूचना पर कुनकुरी थाना द्वारा मजबूत चेकिंग पाईंट लगाया गया था जिसे क्राॅस करना संभव नहीं था, इसके साथ ही अन्य थाना तपकरा, नारायणपुर, चौकी दोकड़ा स्टाॅफ को अलर्ट कर उन्हें भी चेकिंग पाईंट में लगाया गया था।

Related News

कुनकुरी थाना स्टाॅफ की चेकिंग के दौरान रात्रि लगभग 3 बजे एक पीकअप वाहन उनके चेकिंग पाईंट से करीब 300 मीटर दूर आकर वहां से बैक करके वापस तपकरा की ओर भागने लगा, जिसे कुनकुरी पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया एवं तपकरा थाना को सूचना दिया गया। तपकरा की पुलिस टीम को देखकर पीकअप तस्कर पुनः बैक कर कुंजारा रोड से बांसबहार की ओर भागने लगा, जिस पर नारायणपुर टीम को अलर्ट कर नाकाबंदी हेतु कहा गया था।

   अज्ञात पीकअप वाहन चालक ने बगिया-बंदरचुंआ होते हुये जुमईकेला के पास पुलिस टीम को लगातार पीछा करता देखकर वाहन से नियंत्रण खो दिया एवं पिकअप को खेत में उतार दिया, पीकअप वाहन में सवार अज्ञात तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गये, पुलिस द्वारा पीकअप वाहन से कुल 11 नग गौ-वंश को जप्त किया गया है एवं पीकअप वाहन को भी जप्त किया गया है। घटना चौकी दोकड़ा क्षेत्र का होने से अज्ञात तस्करों के विरूद्ध धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, चौकी प्रभारी दोकड़ा अशोक यादव, स.उ.नि. संतोष तिवारी, थाना प्रभारी तपकरा, थाना प्रभारी नारायणपुर, प्र.आर. संजय नागवंशी, आर. प्रदीप, आर. रिवेन्द्र प्रजापति एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।

  4 थाना/चौकी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रातभर घेराबंदी कर गौ-वंश को जप्त किया गया है, कई जगह बेरिकेड्स लगाये गये थे, हाॅंलाकि आरोपी फरार हो गये हैं, लेकिन पूर्व में फरार हुये आरोपियों की तरह इनको बहुत जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

Jashpur police : अज्ञात तस्करों से जशपुर पुलिस ने 11 नग गौ-वंश किया जप्त, तस्करी में प्रयुक्त पीकअप जप्त,जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे तस्कर…. देखे VIDEO

Jashpur police : जब से साईंटांगरटोली (लोदाम) में कार्यवाही हुई है, तस्कर अब रास्ता बदलकर कुनकुरी होते हुये झारखंड की ओर ले जाने का प्रयास कर रहें हैं, जशपुर पुलिस की इस ओर भी कड़ी नजर है– (पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, जशपुर)

Related News