Jashpur news- बीमारी से परेशान महिला ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या 

 

(दिपेश रोहिला)

पत्थलगांव

Related News

पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किलकिला में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार किलकिला ग्राम के पटेलपारा निवासी इमला सिदार 33 वर्ष ने आज मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे घर के कमरे में गमछा की सहायता से फांसी लगा ली।

बताया जा रहा पति मनोहर सिदार सुबह 6 बजे ट्रैक्टर में बालू लोड करने बहनाटांगर गया हुआ है। तभी चचेरे भाई ने फोन करके उसे बताया कि उसकी पत्नी कमरे में फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर चुकी है।

वहीं इमला सिदार बीते 8 वर्षों से पेट दर्द से जूझ रही थी और इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अल्सर बीमारी बताया। जिससे पिछले 1 माह से पेट में अधिक दर्द होने के कारण आज उसने फांसी लगा ली। परिजनों द्वारा पत्थलगांव थाना को घटना की सूचना देने से पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजा और परिजनों को शव सुपुर्द किया।

Related News