Jashpur news-सुशासन तिहार : समाधान शिविर का आयोजन

विधायक गोमती साय मुख्यातिथि के रूप में रही मौजूद

382 आवेदन लेकर शिविर पहुंचे फरियादियोंं की समस्या का निराकरण

दीपेश रोहिला
पत्थलगांव। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासनिक जवाबदेही को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक जिले में संवाद से समाधान का महापर्व के तहत विकासखंड स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें जहां लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही एक ही स्थान पर योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ भी समय पर देना सुनिश्चित किया जा रहा। ग्रामीण स्तर से प्राप्त प्रत्येक समस्या, मांग, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी कर्मचारियों द्वारा समय से निराकरण भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत बुधवार को मंडी प्रांगण में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमति गोमती साय उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल,अनिल मित्तल,हेमंत बंजारा,हरजीत भाटिया,सुनील गर्ग,रेणु विश्वास,अरुण यादव,भुनेश्वरी बेहरा,सलमी निकुंज, समेत भाजपा के सभी पार्षदगण, कार्यकर्ता पदाधिकारीगण एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इस शिविर में श्रम विभाग द्वारा संवाद से समाधान,आबकारी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने,राजस्व विभाग की ओर से जमीन संबंधित प्रकरणों एवं अन्य समस्याओं का निराकरण,स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग,महिला बाल विकास परियोजना,विद्युत विभाग द्वारा शहर व ग्रामीण अंचल में लाइट की समस्या, नए मीटर कनेक्शन प्रदाय,बिजली बिल भुगतान संबंधित जानकारी हेतु समस्या के निराकरण,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति,शिक्षा विभाग,खाद्य विभाग,एकीकृत बाल विकास परियोजना,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्रधिकारी,लोक निर्माण विभाग,जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने लोगों की समस्याओं का निराकरण करने स्टॉल लगाए हुए थे। वहीं भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से आम–नागरिक अपनी समस्याओं को विभिन्न विभागों को अवगत करा रहे है जिसके बाद संबंधित विभागों द्वारा समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा है। उन्होंने कहा आप सभी को पता होगा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जोकि हर छोटी छोटी समस्याओं को तत्काल खत्म कर विकास की गंगा बह रहे है। जिसका परिणाम गांव गांव में देखने को मिल रहा है,इस शिविर को आने वाले समय कर और गति दी जाएगी।
इस मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया ने कहा कि प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिससे छोटे छोटे कार्यों के लिए अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। इस शिविर का उद्देश्य लोगों से मौके पर आवेदन लेकर निरंतर मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाना है। जहां प्रदेश के सभी विकासखंडों में यह समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक श्रीमति साय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पत्थलगांव के विकास को लेकर श्रीमती गोमती साय लगातार प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विधायक गोमती साय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार को डेढ़ साल हो चुका, जिसे लेकर सुशासन त्यौहार के रूप में इस समाधान शिविर का आयोजन प्रत्येक विकासखंडों में किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सरकार ने इन डेढ़ वर्षों में क्या खोया और क्या पाया उसे लेकर सरकार के कार्यों और योजनाओं को जन–जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा इस शिविर में 382 आवेदन आ चुके जिसमें 324 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। आवेदनकर्ताओं से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समस्याओं के आवेदन का समाधान हुआ है या नहीं यह ज्ञात होना अत्यंत जरूरी है, क्योंकि सरकार इस कार्यक्रम का आयोजन पारदर्शिता से कर रही है, जिसमें जरा भी किसी प्रकार की चूक ना हो सके। यदि इस शिविर तक अपनी समस्याओं को जिन्होंने नहीं पहुंचा पाया है वे आगामी शिविर में आकर विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या अवगत कराए जिसका शत प्रतिशत निराकरण किया जाएगा।
वहीं 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात प्रदेश में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ एवं मैडल देकर विधायक गोमती साय ने सम्मानित किया। जहां 13 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र एवं चाभी वितरण,2 लोगों को ऋण पुस्तिका वितरण,2 लोगों के जाति एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र,2 राशन कार्ड वितरण,6 किसान सम्मान निधि कार्ड वितरण,10 आयुष्मान कार्ड वितरण,10 सिकल कार्ड वितरण किया गया है।

Related News