0 कार्यक्रम में सालिक साय हुए शामिल
जशपुर/कांसाबेल(दिपेश रोहिला) । सरस्वती सायकल योजना के तहत मंगलवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कांसाबेल में स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय में 9वीं कक्षा की 39 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। जिससे उनके चेहरे पर खुशी छाई हुई थी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों की छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और स्कूल तक पहुंचने में सहूलियत प्रदान करना है। सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत छात्रों को मुफ्त साइकिल उपलब्ध कराई जाती है ताकि वे आसानी से स्कूल आना जाना कर सकें और उनकी शैक्षिक यात्रा सुगम हो सके।
सालिक साय ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है, और यह योजना उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने कहा की शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय भाजपा की सरकार कई योजनाओं के लोगों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है।
उक्त कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूल के शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति रही। जहां सभी ने सरस्वती साइकिल योजना की सराहना की और इसे छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया।
इस मौके पर आलोक सारथी महामंत्री भाजपा, भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, केशव पांडे अध्यक्ष युवा मोर्चा, घनश्याम अग्रवाल अध्यक्ष शिक्षा समिति, बालेश्वर चक्रेश उपसरपंच प्राचार्य केरकेट्टा, अनिल यादव एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिका, छात्र,छात्रा मौजूद रहे।