Jashpur latest news : जशपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव बरामद
Jashpur latest news : जशपुर ! छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सुलेसा के तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात ग्रामीण गणेश विसर्जन के लिए उसी तालाब में गए थे, जहां गुरुवार यानी आज सुबह एक युवती (20) की लाश तैरती हुई मिली। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई शुरू की।
करीब दो वर्ष पहले मृतक के साथ गांव के ही सात लोगों ने मिलकर दुष्कर्म किया था, जिसमें सभी आरोपी गिरफ्तार हुए और सभी जेल में बंद हैं। घटना की सूचना मिलते ही पंड्रापाठ पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Jashpur latest news : पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती की मौत के पीछे क्या कारण है, लेकिन हत्या की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।