Jashpur cattle smuggling : आखिर कब तक खैर मनाएंगे पशु तस्कर,किसी भी कोने में छिपे रहे जशपुर पुलिस से बच पाना नामुमकिन,फरार पशु तस्कर पुनीत कुमार साहू सलाखों के पीछे…. देखे VIDEO

Jashpur cattle smuggling :

दिपेश रोहिला

Jashpur cattle smuggling :  आखिर कब तक खैर मनाएंगे पशु तस्कर,किसी भी कोने में छिपे रहे जशपुर पुलिस से बच पाना नामुमकिन,फरार पशु तस्कर पुनीत कुमार साहू सलाखों के पीछे..

 

Jashpur cattle smuggling :  जशपुर । पशु तस्करी का अपराध छोड़कर अन्य काम-धंधे में लिप्त हो जाये, नहीं तो इसका अंजाम पूरा गांव भुगतेगा उक्त बातें पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों एवं उनसे जुड़े लोगों को पहले ही कहा जा चुका है। इसी क्रम में पशु तस्करों के विरूद्ध जिले में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही कर सैंकड़ों मवेशियों को जप्त किया गया है एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। 6 जून 2024 के सुबह करीब 3ः30 बजे थाना लोदाम को मुखबीर से सूचना मिली कि पोरतेंगा, पिल्खी, जुरतेला रोड से साईंटांगरटोली होते हुए झारखंड की ओर एक पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.एल. 5986 में मवेशियों को भरकर तस्करी करते हुये ले जा रहे हैं।

उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना लोदाम, थाना दुलदुला, चौकी आरा एवं पुलिस लाईन जशपुर से बल अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा पोरतेंगा एवं लोखंडी के बीच जंगल में नाकाबंदी कर रोड में आ रही पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.एल. 5986 को रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु उक्त वाहन की चालक ने पुलिस को देखकर पीकअप वाहन को लगभग 100 की स्पीड से चलाते हुये रोड में भाग रहा था जिसके वाहन को पुलिस द्वारा फिल्मी स्टाईल से पीछा कर विशेष तरीके से पंचर कर दिया। पीकअप वाहन के चालक ने कुछ दूर जाकर पीकअप को रोड के किनारे खड़ी कर जंगल की ओर भाग गया।

Related News

Jashpur cattle smuggling :  पुलिस द्वारा उक्त वाहन से कुल 11 नग मवेशी बरामद कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना लोदाम में छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही दौरान पीकअप वाहन के वास्तविक मालिक मौ. सैफ हुसैन को तलब कर पूछताछ कर कथन लिया गया। मो. सैफ हुसैन ने बताया कि उसके पीकअप वाहन को पुनित कुमार साहू चलाता है, जो सब्जी खरीदकर बिक्री कर लाने-ले जाने का काम करता है। दिनांक 6 जून 2024 को भी उक्त पीकअप वाहन को पुनित कुमार साहू चला रहा था। थाना लोदाम द्वारा मुखबीर सूचना पर दबिश देकर कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी पुनित कुमार साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह गांव-देहात से मवेशी खरीदकर पीकअप वाहन में लोड कर साईंटांगरटोली निवासी अमजद उर्फ बबलू के पास छोड़ने जा रहा था।

उसी दौरान पोरतेंगा जंगल (थाना लोदाम) के पास पुलिस द्वारा पीछा करने एवं उसके वाहन के पंचर हो जाने पर वह वाहन को रोड में छोड़कर जंगल की आड़ लेकर भाग गया था। आरोपी पुनित कुमार साहू उम्र 36 साल निवासी मुर्गू थाना सिसई (झारखंड) को दिनांक 9 सितंबर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक राकेश यादव,आर. प्रवीण तिर्की,आर. मोरिस किस्पोट्टा,आर. हरिश केंवट इत्यादि का योगदान रहा है।

 

BJP Membership Campaign Jashpur : पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा कृष्ण कुमार राय ने बूथ पर पहुँच कर बनायें सैंकड़ो सदस्य

Jashpur cattle smuggling :  जिला जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है–(एसपी, शशि मोहन सिंह, जशपुर)

Related News