Janpad Panchayat Sonhat : विधायक ने ली अधिकारी एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक

Janpad Panchayat Sonhat :

Janpad Panchayat Sonhat : विधायक ने ली अधिकारी एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक

Janpad Panchayat Sonhat :  सोनहत !  जनपद पंचायत सोनहत के सभा कक्ष में  विधायक भरतपुर-सीनहत क्षेत्र क्र0-01  रेणुका सिंह  द्वारा विकासखंड सोनहत के सभी खंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें अलग-अलग विभागवार की समीक्षा करते हुए उनकी कमी को सुधारने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए।

 

इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा के दौरान विधायक  द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को प्रोत्साहित एवं आवास पूर्ण करने हेतु उत्साहित करने के लिए पंचायत स्तर पर जनचौपाल लगाने तथा भूमि पूजन कर समय-सीमा पर आवास पूर्ण करने के निर्देश दिये सांथ ही ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव की भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश प्राप्त हुए।

Related News

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक  द्वारा स्वास्थ्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत में शव वाहन की व्यवस्था नही होने पर विधायक मद से शव वाहन दिये जाने की घोषणा की गई। सांथ ही चिकित्सकों को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने तथा आमजनों के सांथ मानवीय व्यवहार करने के निर्देश दिये एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषित बच्चों की संख्या को कम करने हेतु सजग एवं व्यवस्थित प्रबंध करने के भी निर्देश प्राप्त हुए।

महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक  द्वारा विभाग प्रमुख को सिकलसेल की समस्या से प्रभावित महिलाओं की जानकारी रखने के निर्देश दिये गये। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक ने शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विकासखण्ड के सभी स्कूलों में शिक्षक समय पर उपस्थित होवें।

इसके बाद कृषि विभाग एवं वन विभाग की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि आपके विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करायें तथा उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश प्राप्त हुए। प्रत्येक ग्रामीणजनों को सभी योजनाओं की जानकारी हो ताकि वह अपने हक के लिए आवेदन कर सके।

 

Saraswati cycle scheme : शिक्षा की राह को आसान बनाएगी सायकल : चातुरी नंद

Janpad Panchayat Sonhat :  बैठक के दौरान प्रमुख रूप से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)  राकेश साहू, तहसीलदार सोनहत  प्रतिक जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत श्री मनोज सिंह जगत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष  देवेन्द्र तिवारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सोनहत  रमेश राजवाड़े, जनपद सदस्य शिवकुमारी, जनपद सदस्य सोनिया प्रकाश राजवाडे, भाजपा मण्डल महामंत्री सोनहत  मनोज साहू, खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्रेष्ठ मिश्रा, विकासखण्ड शिक्षा आधिकारी  अरविन्द सिंह, महिला एवं बाल विकास परियोजना आधिकारी  शशि जायसवाल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी  जयन्त पैकरा तथा सभी विभाग के प्रमुख अधिकारी/कर्मचारी एवं भाजपा के समस्त प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related News