Janpad Panchayat President जनपद पंचायत अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का आशय

Janpad Panchayat President

Janpad Panchayat President

Janpad Panchayat President सक्ती !  जनपद पंचायत सक्ती जिला सक्ती छ.ग. के जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का आशय रखते है – अविश्वास प्रस्ताव का आधार निम्नानुसार है – जनपद पंचायत की बैठक की सूचना विहित समय में सदस्यों तक नहीं पहुंचाया जाता है ।

Janpad Panchayat President जनपद सदस्यों के बिना सहमति के मनमाने ढंग से कार्य कराया जाना तथा सदस्यों के द्वारा जानकारी चाहने पर अभ्रदतापूर्वक व्यवहार करना । क्षेत्र के कार्यों में भेदभाव करना । क्षेत्र के जनता के हितों को शामिल नहीं करना । 11 . छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 प्रारूप नियम 3 ( 1 ) अविश्वास की सूचना श्रीमान् विहित प्राधिकारी महोदय जिला कलेक्टर सक्ती भारत 18545 व्यापक पैमाने पर सामान खरीदी में गडबडी करना एवं विकास कार्य की रकम को गबन करना ।

Janpad Panchayat President क्षेत्र के जनता के हितो का अनदेखी करना जिससे क्षेत्र के अध्यक्ष के प्रति अविश्वास पैदा हो गया है । कार्यालय के कर्मचारियों के साथ अभ्रदता पूर्वक व्यवहार करना । नियमों के विरुद्ध मनमाने तरीके से दबाव पूर्वक कार्य कराना तथा शासन के विकास कार्यों में आये रकम का भारी दुरूप्रयोग करना ।

Janpad Panchayat President  विहित समयावधि में जनपद की बैठक नहीं करना कार्यालय की बैठक रजिस्टर को अपने कब्जे में रखना । अध्यक्ष की अनियमितता के कारण क्षेत्र में सदस्यगण एवं नागरिकों के बातों व शिकायतो का निराकरण नहीं किया जाता है ।

उपरोक्त कारणों से अध्यक्ष के प्रति क्षेत्र में विश्वास नहीं रहा शासन की किसी भी सूचनाओं का विधिवत् सदस्यों को सूचित नहीं करना । अध्यक्ष का पद पर बने रहना नियमों के विपरीत होगी । 15 वें वित्त की राशि 2,52,00,000 रूपये के आवंटन में शासन के दिशा निर्देशों का पालन जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर द्वारा नहीं करने के कारण 9 बीडीसी द्वारा कलेक्टर को शिकायत कर विरोध जाताया गया , जिस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने के कारण अविश्वास पैदा हो गया है ।

Janpad Panchayat President निराकरण नहीं हुआ । अध्यक्ष के खिलाफ पूर्व में भी शासन विभाग को शिकायत किया गया जिसका कोई अतः हम क्षेत्र के जनपद सदस्यों ने मिलकर जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर को पद से हटाने का अविश्वास प्रस्ताव की सूचना माननीय महोदय को प्रेषित कर रहे है । एक विधिवत कार्यवाही चाहेत हुए राजेश राठौर को पद से हटाने की त्वरित कार्यवाही किया जायें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU