Janpad Panchayat Kasdol : जनपद पंचायत कसडोल में अध्यक्ष पद पर उप चुनाव की तिथि घोषित !

Janpad Panchayat Kasdol : जनपद पंचायत कसडोल में अध्यक्ष पद पर उप चुनाव की तिथि घोषित !

Janpad Panchayat Kasdol : जनपद पंचायत कसडोल में अध्यक्ष पद पर उप चुनाव की तिथि घोषित !

14 नवंबर 2022 को होगा चुनाव, अध्यक्ष पद के दावेदार आजमा रहे हैं किस्मत !

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
Janpad Panchayat Kasdol : पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 28 के अंतर्गत जनपद पंचायत कसडोल की अध्यक्ष श्रीमती गौरीदेवी सिंह के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के फलस्वरूप पद रिक्त था !

Also read  :State educational research पहली से आठवीं वाले बच्चों के बुनियादी स्तर पर भाषा हिन्दी, अंग्रेजी और गणित की होगी जांच

Janpad Panchayat Kasdol : छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 25 सहपठित छत्तीसगढ़ पंचायत ( उपसरपंच ,अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष ) निर्वाचन नियम 1995 के नियम 13 के तहत जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु उप निर्वाचन हेतु ( कालम 02 में

अंकित ) अधिकारी को ( कालम 04 में अंकित ) जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु उप निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी एवं ( कालम 03 में अंकित ) अधिकारी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाता है !

Also read  :https://jandhara24.com/news/125309/amjad-khan-birthday-gabbar-singh-used-to-drink-30-30-tea-set-buffalo/

पीठासीन अधिकारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारी

पीठासीन अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल ( अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ) कसडोल एवं सहायक पीठासीन अधिकारी हिमांशु वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल होंगे!

जनपद पंचायत अध्यक्ष उप निर्वाचन हेतु शासन द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है ! जिसके अनुसार 14 नवंबर 2022 को कार्यालय जनपद पंचायत कसडोल में सुबह 11बजे से ……….तक निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न होगी !


आपको बता दें कि कसडोल जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के लिए जैसे ही अधिसूचना जारी हुआ है , वैसे ही जनप्रतिनिधियों में सक्रियता बढ़ गई है !
अध्यक्ष पद के लिए 25 जनपद सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगे !

सूत्रों की माने तो जनपद सदस्य सिद्धांत मिश्रा और बीजेपी समर्थित जनपद सदस्य ईश्वर पटेल अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार के रूप में सामने मैदान में हैं ! दोनों दावेदार अपनी जीत के लिए आश्वस्त हैं !

विदित हो कि जनपद अध्यक्ष श्रीमती गौरीदेवी सिंह के अविश्वास प्रस्ताव में 19 जनपद सदस्य एकमत होकर अविश्वास प्रस्ताव पारित किए थे ! जिसमें जनपद पंचायत कसडोल के इतिहास में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ

और श्रीमती गौरी देवी सिंह को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था ! जिसमें जनपद सदस्य सिद्धांत मिश्रा के समर्थन में 19 सदस्यों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था !

वर्तमान में अध्यक्ष चुनाव के लिए शासन द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है तो अब पूर्व में अविश्वास प्रस्ताव में शामिल 19 जनपद सदस्यों में से एक सदस्य ईश्वर पटेल भाजपा समर्थित बताकर अपनी दावेदारी पेश किया है !

जो कि बाकी सहयोगी सदस्यों के लिए गले की फांस बन गया है ! वे अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं ! पूर्व में जनपद अध्यक्ष रही श्रीमती गौरीदेवी सिंह भाजपा के समर्थन पर जनपद अध्यक्ष के पद पर काबिज रही हैं !

तो अपने आप में अध्यक्ष पद के लिए दावेदार बताने वाले जनपद सदस्य ईश्वर पटेल द्वारा पूर्व में अविश्वास प्रस्ताव लाने का क्या प्रयोजन था ? यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है !

अब यहां यह बताना लाजिमी है कि ऐसी स्थिति में अध्यक्ष पद के दावेदार और भी बढ़ सकते हैं ! बहरहाल चुनावी सुगबुगाहट तेज हो चुकी है और जनपद अध्यक्ष पद के दावेदार जनपद सदस्य , बाकी जनपद सदस्यों से संपर्क कर , उन्हें अपने पक्ष में लाने की जद्दोजहद कर रहे हैं !

अब देखना यह है कि 14 नवंबर 2022 को ऊंट किस करवट बैठता है? और किस जनपद सदस्य के सिर पर जनपद अध्यक्ष का ताज सजता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU