Janjgir Lok Sabha : सांसद कमलेश जांगड़े ने दी समस्त प्रदेशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Janjgir Lok Sabha :

Janjgir Lok Sabha : सांसद कमलेश जांगड़े ने दी समस्त प्रदेशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

Janjgir Lok Sabha  : सक्ती –  कमलेश जांगड़े सांसद जांजगीर लोकसभा ने गणेश चतुर्थी पर लोकसभा क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों गणेश चतुर्थी पर बधाई देते हुए कहा विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी” सदैव आप सभी देश एवं प्रदेश स्वास्थ्य रक्षक बने तथा आपके जीवन से बाधाएं दूर करें। आप सभी भगवान गणेश का त्यौहार गणेश चतुर्थी मनाएं।

इस दुनिया में ईमानदारी और प्रेम का संदेश फैलाएं। मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करती हूं कि आपका जीवन सुख समृद्धी और दीर्घायु हो।

Janjgir Lok Sabha  :  आपके जीवन को भगवान गणेश जी प्रकाशित करते रहे तथा सदैव आप लोगों पर आशीर्वाद बना रहे।आज वह दिन है, जब भगवान गणेश जी पृथ्वी पर आए थे भगवान गणेश आप सभी को शक्ति प्रदान कर आपके दुखों का नाश करें आपके जीवन में खुशियां हो !

Gariaband latest news : नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने व्यापारी लाइन में घूम घूम कर अनेक लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान गणेश आप सभी को सुख, बुद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें! श्री गणेश जी का आशीर्वाद आप और सभी प्रदेश वासियों पर सदैव बना रहे!”