(Janakpur Police) पुलिस को पशु तस्करी के मामले में मिली बड़ी सफलता, देखिये Video

(Janakpur Police)

(Janakpur Police) पुलिस को पशु तस्करी के मामले में मिली बड़ी सफलता

(Janakpur Police) मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर !  नवीन जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की जनकपुर पुलिस को पशु तस्करी के मामले में सफलता मिली है । पुलिस टीम ने बहरासी के जंगल मे नाकेबंदी कर यह कार्यवाही की है ।

(Janakpur Police)  आपको बता दें कि तीन पिकप वाहन में अट्ठाइस नग कृषि योग्य बैल को ठूस ठूस कर लोड किया गया था जिन्हें पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट इलाके से लाया गया था और उन्हें कोतमा में लगने वाले पशु बाजार ले जाया जा रहा था।

इसके लिए इनके पास किसी तरह की कोई अनुमति नही थी जिसके बाद पिकप गाड़ियों में सवार सात लोगो असलम खान राजकुमार सिंह शहीद खान मुखिया यादव हसीन खान सुरेश यादव और सुनील साहू पर पशु क्रूरता और परीक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

(Janakpur Police) वही जनकपुर पुलिस ने सभी बैलों को जप्त कर बहरासी के गौठान में गौठान समिति के जिम्मे दिया है । यहां बता दे कि जनकपुर केल्हारी मार्ग पशु तस्करी का प्रमुख मार्ग बन चुका है जहाँ से मवेशियों को ले जाया जाता है । इसके पहले भी इस मार्ग में इस तरह की कार्यवाही की जा चुकी है ।

बाइट– रविशंकर सिंह (जिला जनपद सदस्य)

बाइट — मोतीलाल शुक्ला
(थाना प्रभारी जनकपुर)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU