(Former MLA Manturam Pawar) पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने एक बार फिर दिया मानवता का परिचय, देखिये Video

(Former MLA Manturam Pawar)

(Former MLA Manturam Pawar) मृत व्यक्ति का 1.30हज़ार कराया माफ

(Former MLA Manturam Pawar) पखांजुर ! इस प्रकार है कि पिछले दिनों बांदे पखांजूर मार्ग पर बाइक दुर्घटना 6 फरवरी को हुई थी जिसमे चंदन कुमार नूरूटी, पिता महंगू, निवासी गोठरी उम्र 22 साल को इलाज हेतु रायपुर शंकरा अस्पताल में ले जाया गया था और वही पर इलाज चल रही थी कि इलाज के दौरान उनकी निधन हो गई !

(Former MLA Manturam Pawar) निधन के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था कि कोईलीबेड़ा जनपद अध्यक्ष देवली नूरूटी के पति सहंगुरम को अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल का बचत बिल 1,30,000 रू देने बोला पर उनके द्वारा न दें पाने की वजह से जनपद अध्यक्ष पति सहंगुराम नुरूटी को अस्पताल में बंधक बनाकर रखा गया।

(Former MLA Manturam Pawar) जनपद अध्यक्ष देवली द्वारा पूर्व विधायक मंतुराम पवार से संपर्क कर घटना की विसृत जानकारी दी गई तत्पश्चात मंतूराम पवार ने स्वास्थ मंत्री टी एस सिंह देव के पीए शलभ वर्मा से तत्काल बात चित कर अस्पताल के बकाया राशि 1,30, 000रू को माफ़ करने के उपरांत सहंगू राम को छोड़ दिया गया।

ऐसी घटना 6 माह पूर्व में भी पीव्ही45 के के 24 वर्षीय महिला लक्ष्मी मंडल पति विश्वजीत मंडल का बीमार होने कारण श्री साईं अस्पताल रायपुर में 1,80, 000रू माफ़ कर डेड बाडी सरकारी वाहन से गृहग्राम तक पहुंचाने में मंतुराम पवार का पूरा सहयोग कर परिवार को राहत दिया।

मंतूराम पवार के इस प्रकार के नेक कामो के लिए क्षेत्र के जनता चाहता है कि एक नेता ऐसे है।लोगो को चाहिए जिससे कोई भी काम हो उसका तुरंत रिजल्ट मिले,पवार किसी भी काम को नजरअंदाज नही करता तुरंत हर कामो का हल करते पीछे नही हटते बिजली के समान कार्य करते है।

बाइट–मंतूराम पवार (पूर्व विधायक)
बाइट–देवली नुरेटि (जनपद अध्यक्ष मृत व्यक्ति के परिजन)
बाइट–बिस्वजीत मंडल(दूसरा पीड़ित)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU