janadarshan: कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं….त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

:रामनारायण गौतम:

   सक्ती:   कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  अमृत विकास तोपनो कलेक्टर ने जनदर्शन में  जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई । जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है।

        जनदर्शन में  तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम छोटे रबेली निवासी  सोन साय भारद्वाज द्वारा मोटर ट्रायसायकल दिलाने के संबंध में, नंदौर कला निवासी  शिव लाल कुर्रे द्वारा पूर्वजो की जमीन को उनके नाम हस्तांतरण करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम सलिहाभाठा निवासी श्रीमती दुर्गा बाई चौहान ने मनरेगा अंतर्गत पशु सेड स्वीकृत करने के संबंध में, वार्ड क्रमांक 6 सक्ती निवासी  रिजवान खान द्वारा शासकीय नाली पुननिर्माण करने के संबंध में,
तहसील डभरा धौराभाठा के समस्त ग्रामवासीयो द्वारा ग्राम धौराभाठा में संचालित उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत धौराभाठा को दिलाने एवं आश्रित ग्राम गाड़ामोर में चावल वितरण करवाने के सम्बंध में, समस्त ग्रामवासी कांदानारा द्वारा अतिशेष शिक्षक की मांग हेतु सहित विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया। जनदर्शन में  जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  वासु जैन, अपर कलेक्टर  बीरेंद्र लकड़ा और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।