Jai Kanhaiyalal’s जय कन्हैयालाल की हाथी घोड़ा पालकी के नारे से गूंज उठा पूरा नारायणपुर

Jai Kanhaiyalal's

Jai Kanhaiyalal’s जन्माष्टमी पर हुआ मटका फोड़ का आयोजन , बड़ी संख्या में लिया महिलाओं , बच्चों ने भाग

Jai Kanhaiyalal’s नारायणपुर– नारायणपुर जिले के न्यू बस स्टैंड कलेक्ट्रेट मार्ग पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ड्रायवर कल्याण संघ व संरक्षक पंकज जैन के द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड़ का आयोजन किया गया ।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Jai Kanhaiyalal’s इस आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चों व महिलाओं ने मटका फोड़ कार्यक्रम में भाग लिया पूरा माहौल जय कन्हैयालाल की हाथी घोड़ा पालकी के नारे से गूंज उठा । इस दौरान कार्यक्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए थाना नारायणपुर द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ।

 

Jai Kanhaiyalal’s पीरामिण्ड बनाकर मटका फोड़ का प्रथम इनाम 3100 रुपये , डंडे से आंख पर पट्टी बांधकर मटका फोड़ का इनाम 500 रुपये , जमीन पर मटकी फोड़ का इनाम 500 सहित 100 रुपये के आकर्षक इनाम सहित ट्राफी भी दी गई । वही इस दौरान कृष्ण कन्हैया बनकर आये बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ।

Jai Kanhaiyalal’s मटका फोड़ कार्यक्रम के जमीन मटका फोड़ में बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर हाथ आजमाए वही आंख पर पट्टी बांधकर डंडे से मटकी फोड़ में कार्यक्रम देखने आए लोगो ने भी भाग लिया वही पीरामिण्ड बनाकर दही मटकी फोड़ में डॉयवर संघ बंगलापारा ग्रुप ने मिलकर मटकी फोड़ी और 2100 का पहला इनाम जीता ।

ड्रायवर कल्याण संघ व पंकज जैन ने करवाया शानदार आयोजन

Jai Kanhaiyalal’s कार्यक्रम को सफल बनाने शैल उसेंडी ,सरिता बंजारे, डॉली जैन ,ड्राइवर संग से अध्यक्ष कमल कोराम,संजू,सरेश ,संतोष,खेमू साहू,रमेश गावड़े, बज्जी,भीम,राजेश साहू,राजेश वैष्णव,ललित ,राजेश ठाकुर, रवि, कालेंद्र शेखर,भीम, कन्हैया, रमेश ,राजेश दुग्गा,पवन ठाकुर, चैतराम, उमा,व ड्राइवर संघ के सभी सदस्यों अहम योगदान रहा । पंकज जैन सरंक्षक ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉयवर संघ के तत्वाधान में बस स्टेंड कलेक्ट्रेट रोड़ पर किया गया जिसमें बच्चों से लेकर महिलाओ ने बड़ी संख्या में भाग लेकर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आनन्द उठाया ।

Yuva Yadav Mahasabha : कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर युवा यादव महासभा तिल्दा नेवरा के द्वारा निकाली गई भव्य बाइक रैली

जमीन मटकी , पीरामिण्ड मटकी , डंडे मटकी का आयोजन किया गया था इस आयोजन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने थाना नारायणपुर के थाना प्रभारी तोपसिंग नवरंग व स्टाफ का अहम योगदान रहा । विजेताओ को नगद पुरुष्कार व नन्हे कन्हैया को शील्ड प्रदान किया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU