Jagdalpur SP : दुबई से संचालित हो रहे इन्वेस्टमेंट स्कैम गिरोह का बस्तर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Jagdalpur SP : जगदलपुर ! पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। साइबर क्राइम के बढते मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर एवं उप पुलिस अधीक्षक, नोडल सायबर सेल गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में विशेष रूचि लेकर साइबर क्राइम को रोकने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज सायबर अपराध के एक प्रकरण जिसमें इनवेस्टमेंट के लिये एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर धनराशि डिपाजिट कर कभी भी निकाल पाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियो पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि दिनांक 24.05.2024 से 23.06.2024 के मध्य प्रार्थी सेतराम साहू पिता बिसौहा राम साहू नि0 कुम्हारपारा जगदलपुर, फेसबुक में विज्ञापन के द्वारा एक वाट्सअप ग्रुप जिसका नाम TPGAMC STOCK BUSINESS SCHOOLD-109 में जुड़ गए।
Related News
जुडने के बाद स्टाॅक मार्केटिंग में पैसे लगाकर हाई रिटर्न देने का वादा कर, पैसे कभी भी निकाल पाने की बात कहकर मोबाईल एप्लीकेशन TPG MF * डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट करने कहा गया तथा इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्टाॅक मार्केट में ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने प्रेरित किया गया और विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से प्रार्थी के बैक अकांउट से कुल 26,30,000 रूपये का फर्जी निवेश करा कर ठगी किया गया है।
ठगी के संबंध में प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में ठगी (धारा 420 भादवि0, 66-डी आई0टी0 एक्ट) का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। दौरान अनुसंधान के मामले में आरोपी के बैंक खातो के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी गुजरात में मिलने पर निरीक्षक गौरव तिवारी, रवींद्र मण्डवी एवं उपनिरीक्षक अमित सिदार के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा सुरत गुजरात पहुंचकर खाता धारक शियाणिया यज्ञेष प्रवीण भाई, डोयरिया महेन्द्र भीखू भाई, घनश्यामभाई भगवान भाई नरोला एवं अजगिया अभिषेक जयंती भाई को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर स्टाॅक मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम छत्तीसगढ राज्य में दुर्ग भिलाई एवं बस्तर में प्रार्थियो से कुल 2,39,20,657 रूपये का ठगी करना एवं ठगी के आरोपियो का बडा नेटवर्क/सिंडीकेट काम करना जिसका संबंध *दुबई होना बताते हुए सभी ने अपराध करना स्वीकार किया है।
मामले के सभी आरोपियो को गुजरात के सूरत , जामनगर,अहमदाबाद से गिरफ्तार कर, ट्रांजिस्ट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया जिन्हे रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है। उक्त प्रकरण में आरोपियों के कथन और साक्ष्य के आधार पर अभी भी गुजरात में टीम के द्वारा कैम्प कर गिरोह के अन्य आरोपियों के पतासाजी एवं गिरफ़्तारी की कार्यवाही की जा रही है।
मामले के मास्टर माइंड जिसका दुबई में होना बताया जा रहा है एवं आरोपी अभिषेक दुबई जाकर सिंडिकेट के किंगपिन निखिल पनसरिया से मिलना स्वीकार किया है तथा उसके कहने पर रक़म को उसके बताये अनुसार देना स्वीकार किया हैं,के विरुद्ध साक्ष्य एकत्र कर लुक आउट सर्कुलर की प्रक्रिया की जा रही है , साथ ही मामले में उपयोग हुए बैंक खातों और उसमे उपलब्ध धन को फ्रीज़ कराने की कार्यवाही भी की जा रही है। उक्त प्रकरण में उपयोग में लाये गए बैंक खातों और मोबाइल नंबर के विरूद्ध 60 से भी अधिक ऑनलाइन शिकायत जिनमें ठगी की धनराशि लगभग 6 करोड़ है ,दर्ज हैं। उक्त संबंध में देश के विभिन्न राज्यों सहित दुर्ग ज़िले में सुपेला थाना में 2.40 करोड़ की ठगी की FIR है जिस संबंध में जानकारी भेजी जा रही है ।
Jagdalpur SP : प्रार्थी से सोशल मीडिया में आकर्षक निवेश विज्ञापनों के माध्यम से संपर्क कर निवेश से जुड़े ग्रुप में मुनाफ़े की फर्जी जानकारी देकर फाइल के माध्यम से फर्जी डिमैट खाता खुलवाना और अधिक धनराशि निवेश करने हेतु प्रेरित करना है। निवेश हो जाने के कुछ समय तक मुनाफा दिखाकर प्रार्थी को धन आहरीत नहीं करने देकर ठगी करना है।