Jagdalpur News Today संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत आड़ावाल को दी लाखों की सौगात

Jagdalpur News Today

Jagdalpur News Today आड़ावाल हाई स्कूल में सी सी सड़क पहुंच मार्ग निर्माण कार्य की घोषणा

Jagdalpur News Today जगदलपुर ! आड़ावाल में 8 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण किया ! बारी गोकरी गुड़ी आड़ावाल में 5 लाख रुपए की लागत, गंगा माता गुड़ी आड़ावाल 5 लाख एवं डांड देई माता गुड़ी कुसुमपाल 3 लाख रुपए की लागत से माता गुड़ी के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन किया !

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत 105 सायकल का वितरण किया जिसमें आड़ावाल स्कूल में 44 हाटगुडा 11 एवं कलचा में 50 छात्राओं को साइकिल वितरण किया ! ग्राम पंचायत आड़ावाल मैं बाज़ार विस्थापन कार्य का लोकार्पण किया। आड़ावाल हाई स्कूल में सी सी सड़क पहुंच मार्ग निर्माण कार्य की घोषणा की !

Jagdalpur News Today विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर हर ग्राम पंचायत में देव गुड़ियों एवं माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है !

माता गुड़ी हमारी आस्था और विश्वास का केंद्र है और हमारी सरकार आदिवासी संस्कृति और मान्यताओं को संरक्षित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है भाजपा के सरकार में जहां कार्यकर्त्ताओं के विकास के लिए कार्य किया जाता था आज हर ग्राम पंचायत के समावेशी विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में आज आड़ावाल पंचायत में लाखों रुपए के कार्य का शुभारंभ एवं भूमि पूजन किया गया है.

Road accidents सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावितों के परिवारजनों को शीघ्र बीमा राहत हेतु अधिकारियों की पहल

Jagdalpur News Today इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रतिभा देवांगन जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति राव नायडू सरपंच श्रीमती जयंती कश्यप शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय एल मोहन राव विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह पार्षद सूर्या पाणी,उप सरपंच अमित दास प्रकाश राव,महेश राव,वेंकट राव,अभय प्रताप सिंह विवेक राव,प्रवीण राव,रमीज रजा, अभि गुप्ता,अप्पल राव ,नागेश, डा  हितेंद्र सिंह समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU