Jagdalpur news today बकावंड में सामुदायिक भवन के नाम पर फिर लाखों की बंदरबांट

Jagdalpur news today

Jagdalpur news today ब्लॉक मुख्यालय में एक और भ्रष्टाचार का मामला उजागर 

जनपद मुख्यालय की ग्राम पंचायत में शासकीय धन की हुई हेराफेरी 

Jagdalpur news today जगदलपुर। जनपद पंचायत मुख्यालय बकावंड में ग्राम पंचायत के माध्यम से कराए जाने वाले निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और शासकीय धन की बंदरबांट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जनपद पंचायत के अधिकारी और इंजीनियर की नाक के नीचे हेराफेरी का खुला खेल चल रहा है। अधिकारी ऐसे कृत्यों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं।

बकावंड में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए वर्ष 2021- 22 में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अति पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद से 6 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति मिली थी।

इसकी कार्य एजेंसी बकावंड ग्राम पंचायत को बनाया गया था। सामुदायिक भवन निर्माण में ग्राम पंचायत द्वारा अल्प मात्रा में सीमेंट और अधिक मात्रा में रेत का इस्तेमाल किया गया है। सीमेंट की क्वालिटी भी ठीक नहीं थी। वहीं सरिया, छड़ आदि भी घटिया स्तर की उपयोग की गई है। गुणवत्ता हीन निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किए जाने की चुगली नव निर्मित सामुदायिक भवन अभी से करने लगा है।

भवन का लोकार्पण उद्घाटन अभी हुआ नहीं है और दीवारों पर दरारें और छत पर क्रेक नजर आने लगे हैं। तेज बारिश होने पर कुछ ही दिनों में भवन के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने की प्रबल संभावना है। सरपंच, सचिव और जनपद पंचायत के इंजीनियर की मिलीभगत के चलते ऐसा घटिया निर्माण कार्य कराया गया है। भवन इस कदर बदहाल है कि बारिश के दिनों जान माल की हानि होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

 

Surya Cup Season-3 : सूर्या कप सीजन-3 का आयोजन 24 को, मेगा फाईनल सितम्बर में संभावित

बकावंड ब्लॉक मुख्यालय में जितने भी निर्माण कार्य कार्य कराए गए हैं, उन सभी में गुणवत्ता का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया है। ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन समेत तमाम निर्माण कार्यों की जांच की मांग उठाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU