Jagdalpur News : पहली ही बारिश में खेल मैदान निर्माण में हुए भारी भ्रष्टाचार हुआ उजागर

Jagdalpur News : करोड़ों रुपया लगाकर खिलाड़ियों के लिए नहीं ,बल्कि भ्रष्टाचार की रेवड़ियां बाँटने तैयार किया गया मैदान – संजय पाण्डेय

Jagdalpur News : जगदलपुर। आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा इंद्रा स्टेडियम में हुये अनियमितता के संबंध में मैदान का अवलोकन किया गया । लगभग 15 करोड़ रुपया ख़र्च करने के बाद लगभग दो माह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मैदान का उद्घाटन करते हुए बहुत वाहवाही लूटी थी, लेकिन पहली ही बारिश में मैदान जिस प्रकार से गुब्बारा में तब्दील हो गया, उसने निर्माण कार्य में हुए भारी भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया ।

Jagdalpur News : भारी नारेबाज़ी के बीच जब भाजपा नेता वहाँ पहुँचे तो स्टेडियम में ताला जड़ा पाया गया, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा गया, कुछ देर बाद एक कर्मचारी द्वारा आकर ताला खोल दिया गया।

इस अवसर पर संजय पांडे नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ने कहा कि इस मैदान को बनाने में बहुत अनियमितता की गई है । निर्माण एजेंसी के ठेकेदार, अधिकारियों और नेताओं ने अपनी जेब भरने में किसी प्रकार की कमी नहीं की है ।

Jagdalpur News : मैदान के निर्माण के प्रारंभ से ही अपने द्वारा चयनित ठेकेदार को फ़ायदा दिलाने को ध्यान में रखकर निविदाएँ बार-बार बदली जाती रही, तथा निविदा की शर्तों में ऐसे ऐसे शर्तें जोड़े गये ,जिससे छत्तीसगढ़ के सभी ठेकेदार निविदा में भाग लेने से वंचित हो गये।

संजय पांडे ने कहा है कि अपने पसंद के ठेकेदार से कार्य कराने के चक्कर में अधिकारियों ने ये भी ध्यान नहीं दिया कि जिस निविदाकार से लगभग 7 करोड़ का ग्रास सिंथेटिक टर्फ़ बिछाने का काम दिया, उसके पास इस कार्य का पर्याप्त अनुभव भी नहीं है ।

टर्फ बाज़ार में 25-26 सौ रुपये में उपलब्ध है उसे लगभग 6 हज़ार रुपये प्रति मीटर से ख़रीदा गया है। इससे यह स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार की रेवड़ी ना केवल ठेकेदार,भ्रष्ट अधिकारी बल्कि नेताओं ने भी ख़ूब छक कर खाई है ।

नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा है पीडब्ल्यूडी विभाग की इस निविदा में 25 पर्सेंट अधिक दर में स्वीकृति दी गई जबकि लगभग सभी निविदाएँ माइनस पर्शेंट में किए जाते हैं ।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की “खेलो इंडिया” मद से एस्ट्रोटर्फ बिछाने का लगभग सात करोड़ की स्वीकृति तथा शेष कार्य केंद्र सरकार की सीएसआर मद से स्वीकृति दी गई है । राज्य सरकार ने इसमें अपना कोई अंश नहीं लगाया है इसलिए अधिकारी और नेताओं ने जमकर भ्रष्टाचार किया है ।

अपनी पीठ थपथपा रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में ज़रा भी नैतिकता है, तो दो माह पूर्व किए गए इस उद्घाटन की जाँच का आदेश देकर ऐसे भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों पर कार्रवाई करने का साहस करना चाहिए।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

इस अवसर पर जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, पार्षद दिगंबर राव, निर्मल पानीग्राही, राजपाल कशेर, नीलम यादव, ममता पोटाई, अतुल कौशल, संतोष त्रिपाठी, राजा यादव, राकेश तिवारी, अतुल सिंम्हा, शशिनाथ पाठक, प्रकाश झा, योगेश शुक्ला, योगेश ठाकुर, रोशन झा, लाला महावर, रितेश सोनी , रवि कश्यप, संतोष बाजपाई, योगेश मिश्रा, बंटू पांडे, दिलीप झा, रिंकू तेजपाल शर्मा, सुरेश कश्यप, शिरीष मिश्रा, आशुतोष आचार्य, गीता नाग, कृष्णा राय, राज पांडे,रमा प्रजापति, बसन्ती श्राफ ,प्रमिला,अलका सेंगर, पवन नाग और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

also read : Rural secretariat : भोण्ड पंचायत में लगा ग्रामीण सचिवालय ,स्कूल की बिजली 6 माह से बंद सचिवालय में आवेदन आते ही विभाग हुआ सतर्क

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU