Rural secretariat : भोण्ड पंचायत में लगा ग्रामीण सचिवालय ,स्कूल की बिजली 6 माह से बंद सचिवालय में आवेदन आते ही विभाग हुआ सतर्क

Rural secretariat :

Rural secretariat : स्कूल की बिजली 6 माह से बंद सचिवालय में आवेदन आते ही विभाग हुआ सतर्क

Rural secretariat: जगदलपुर। ग्राम पंचायतों में स्वशासन की अवधारणा के अंतर्गत निर्धारित किए गए 29 विषय जिसका क्रियान्वयन विभिन्न विभागों के द्वारा किया जाता है।

Rural secretariat: प्रशासन के कार्यों को औरअधिक पारदर्शी बनाने एवं शासन की विकास की योजनाओ सहित जन कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन कराने के उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 26 जनवरी 2004 से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय की स्थापना की गई थी ।

Rural secretariat: ग्रामीण सचिवालय के संचालन एवं मानिटरिंग हेतु बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भोण्ड में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बस्तर व नोडल अधिकारी अरूण कुमार देवांगन की उपस्थिति में नियमानुसार सचिवालय में काम चल सके ग्राम वासी अपनी समस्याओं को समस्त विभागों के समक्ष अपनी समस्याओं को रख सकें।

 इस को लेकर सचिवालय में चर्चा की गई । ग्रामीण महिलाओं के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में शौचालय की मरम्मत के लिए आवेदन दिया जिसे नोडल अधिकारी ने तत्काल सचिव को मरम्मत करवाने का निर्देश दिया।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

प्राथमिक शाला भोण्ड में 5 माह से बंद पड़ी बिजली की व्यवस्था को आरम्भ करवाने आवेदन आया जिस पर नोडल अधिकारी ने तत्काल विद्युत विभाग के आला अधिकारी को दूरभाष से बात करने पर उन्होंने तत्काल समस्या के त्वरित निराकरण के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया। राजस्व विभाग से संबंधित एक भी आवेदन नहीं प्राप्त हुई ।

also read : Kashi Vishwanath : काशीगढ़ के निवासी काशी विश्वनाथ

 इस अवसर पर नोडल अधिकारी अरुण कुमार देवांगन,सरपँच  चम्पा बघेल, मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेंद्र तिवारी,सचिव दिलीप कश्यप पटवारी आनन्द कश्यप आरएचओ लेखराज बघेल, अजय ध्रुव,उपसरपंच  जयंती कश्यप,  कमला बघेल, लक्षमणी बघेल, नवल सिंह कंवर,कोटवार सदर राम सहित अधिकांश विभाग के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU