Jagdalpur News : राजीव गांधी युवा मितान आवापल्ली के द्वारा छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2022 का आयोजन किया गया

Jagdalpur News : राजीव गांधी युवा मितान आवापल्ली के द्वारा छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2022 का आयोजन किया गया

जगदलपुर/बीजापुर जिले में उसूर ब्लॉक मुख्यालय आवापल्ली में सोमवार को छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2022 ग्राम पंचायत एवम राजीव गांधी युवा मितान आवापल्ली के द्वारा खेल का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत के सभी प्रतिभागियों ने

Also read: Vivo Ignite Science and Innovation Awards : वीवो इग्नाइट साइंस एंड इनोवेशन अवार्ड्स कक्षा 8 से 12 तक के सभी भारतीय छात्रों के लिए उपलब्ध होंगे…पढ़िये पूरी खबर

बढ़ चढकर हिस्सा लिया। जिसमे कालोनी के आवापल्ली मैदान में 14 खेल कराया गया। जिसमे से पिट्टूल, कबड्डी गिल्ली डंडा, रस्सी खींच, लगड़ी दौड़, बाटी, बिल्स एवम अन्य खेल ग्राम पंचायत एवम राजीव युवा मितान की ओर से आवापल्ली के कालोनी मैदान पर कराया गया।

इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर जनपद अध्यक्ष अनिता तेलम, एवम उपाध्यक्ष श्रीनिवास बीराबोइना एवम राजीव गांधी युवा मितान के अध्यक्ष विनोद तालुकदार सहित राजीव युवा मितान के सचिव श्रीमती सिंधु ककेम उपस्थित थे।

खेल के स्तरों के अनुसार ही खेल प्रतियोगिता के चरण शुरू हुए जिसमे सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब ने पारंपरिक खेलों का आयोजन हो रहा है। इन खेलों में जो प्रतिभागियों ने विजय हाशिल की है

Also read  :https://jandhara24.com/news/119983/from-when-will-you-be-able-to-see-the-112-feet-shiva-statue-built-in-the-navagraha-temple/

उन्हें जनप्रतिनिधियों ने आवापल्ली के कालोनी में सभी को प्रोत्साहित करते उनका मनोबल बढ़ाया साथ ही विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU