You are currently viewing Jagdalpur Navratri News नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने महादेव घाट से निकाली चुनरी यात्रा
Jagdalpur Navratri News नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने महादेव घाट से निकाली चुनरी यात्रा

Jagdalpur Navratri News नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने महादेव घाट से निकाली चुनरी यात्रा

Jagdalpur Navratri News नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने महादेव घाट से निकाली चुनरी यात्रा

Jagdalpur Navratri News जगदलपुर ‌। आदिशक्ति का महापर्व नवरात्र पूरे देश मे बडे़ ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बस्तर में भी इस महापर्व की अलग ही छटा देखने को मिल रही है कोई भक्त माता से आशीर्वाद लेने पैदल ही माता के दर्शन के लिए निकल पड़ा है तो वहीं जगदलपुर शहर से लगे आदिशक्ति मंदिर में भक्त माता को चुनरी चढ़ाने निकल पड़े है।

Jagdalpur Navratri News शहर के बोधघाट इलाके में विराजी मां आदिशक्ति मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कोलेकर आज महादेव घाट से जल लेकर भक्तों की शोभायात्रा शहर के चौराहो से निकलती हुई मंदिर पहुँची।

Jagdalpur Navratri News इस दौरान माता के भक्तों ने उनका जगह-जगह स्वागत सत्कार भी किया। वहीं कई समाजो के पदाधिकारियों ने माता को चढ़ाने वाली चुनरी की पूजा की और शोभायात्रा में शामिल भक्तों को आदर सत्कार किया। मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया कि 500 मीटर से भी अधिक चुनरी माता को चढ़ाई जाएगी और उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

Leave a Reply