Caste certificate जाति प्रमाण पत्र बनवाने ग्रामीणों में उत्साह

Caste certificate

Caste certificate खोटलापाल ग्रामीण सचिवालय के नियमित खुलने से लोगो मे राहत

Caste certificate जगदलपुर। जिला कलेक्टर बस्तर के निर्देश पर चल रहे ग्रामीण सचिवालयों का लाभ ग्रामीणों को मिलना आरम्भ हो गया है।जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्रामीणों को काफी भटकना पड़ता था ।लेकिन नियमित रूप से सचिवालयों में अधिकारियों के आने से लोगो का काम स्थल में ही हो रहा है।

Caste certificate जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायत खोटलापाल ग्रामीण सचिवालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयभान सिंह राठौर के द्वारा औचक निरीक्षण में ग्रामीण सचिवालय की व्यवस्था पर खुशी जाहिर की ज्ञात हो कि सचिवालय के नोडल अधिकारी बीआरसी बस्तर राजेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा नियमित रूप से सरपँच सचिव व ग्रामीणों की बैठक लेकर इसके उद्देश्यों की न केवल जानकारी देते है इसके लाभ की बात भी बताई जाती थी।

Caste certificate यही कारण है कि जाति प्रमाण पत्र को लेकर लोगो मे उत्साह देखने को मिल रहा है ।पटवारी,सरपँच, सचिव स्थल में ही आवेदनों को पूर्ण करने में सहयोग कर रहे हैं।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर,शैलेन्द्र तिवारी, सीएसी योगेश बघेल,कृष्ण ठाकुर,सचिव दिलीप कश्यप, पटवारी नितीश देवांगन,लच्छनी कहन्ती,शियाराम कौशल्या कश्यप,भारतराम , शान्ति,सोमारु पटेल,पंडा राम,धनुर्जय ठाकुर सहित काफी सँख्या में पालक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU