Jagdalpur Latest Congress News : साय सरकार के पास लूट,खसोट,वसूली के अलावा कोई योजना नहीं : बैज

Jagdalpur Latest Congress News :

Jagdalpur Latest Congress News :  साय सरकार के पास लूट,खसोट,वसूली के अलावा कोई योजना नहीं : बैज

Jagdalpur Latest Congress News :  जगदलपुर !  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने दक्षिण बस्तर के चार पत्रकारों पर झूठे मामले दर्ज कर जेल भेजे जाने के मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि साय सरकार के पास लूट,खसोट,वसूली के अलावा कोई योजना नहीं है।

श्री बैज मंगलवार को यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मामला काफी गंभीर है। आपराधिक षड्यंत्र के तहत चार पत्रकारों को जेल भेजा गया है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। कांग्रेस की जांच दल बनाई गई थी और वे पूरे प्रकरण की जांच कर लौटी है। रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने पर आगे क्या किया जाएगा उस पर विचार करेंगे।

श्री बैज ने कहा कि प्रदेश में अवैध उत्खनन का काम जोरों पर चल रहा है। सरकार गाइडलाइन जारी करती है को बरसात में जून के महीने में तो रेत उत्खनन पर प्रतिबंध है। उसके बावजूद रेत आंध्र प्रदेश भेजा जा रहा है। किसकी संरक्षण में भेजा जाता है, यह जांच का विषय है।

श्री बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) फर्जी एनकाउंटर बंद करें। जेल में आदिवासियों को कैद करना बंद करें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तो पहले यह पूछना चाहिए कि वह नगरनार स्टील प्लांट को निजीकरण कर रहे हैं या नहीं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्री अमित शाह चुनाव के दौरान बस्तर में आते हैं और नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं करने की बात कहते हैं। फिर अब पता चला है कि स्टील प्लांट का निजीकरण किया जा रहा है। बस्तर के खनिज का दोहन बस्तर में ही होना चाहिए। यहां के लोगों को उसका लाभ मिलना चाहिए अगर स्टील प्लांट का निजीकरण किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन करेगी।

‘भारत बंद’ के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत बंद का समर्थन हम करते हैं लेकिन यह बंद शांतिपूर्वक ढंग से होना चाहिए।

 

MP Breaking : मदरसों के बंद होंगे सरकारी अनुदान…..पढ़े पुरी खबर

Jagdalpur Latest Congress News :  भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाने के सवाल पर श्री बैज ने कहा कि भाजपा कभी मिस कॉल से सदस्यता बनती है और न जाने कौन-कौन से माध्यम से सदस्यता अभियान चलाती है। भाजपा की सदस्यता अभियान फर्जी है। भाजपा सबसे पहले दो मंत्रियों की नियुक्ति करें ताकि जनता का भला हो सके अगर सरकार अपनी योजनाओं पर फोकस करती है तो जनता के लिए बेहतर होगा। भाजपा के पास लूट,खसोट,वसूली के अलावा कोई योजना ही नहीं है।