Jagdalpur : डाटा एंट्री ऑपरेटर स्वर्गीय धीरज प्रसाद पाण्डे को मौन धारण कर कमिश्नर कार्यालय परिवार ने दी आत्मीय श्रद्धांजलि
Jagdalpur : जगदलपुर ! कमिश्नर कार्यालय परिवार द्वारा बुधवार को डाटा एंट्री ऑपरेटर स्वर्गीय धीरज प्रसाद पाण्डे की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर आत्मीय श्रद्धांजलि दी गई।
साथ ही शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की प्रार्थना ईश्वर से की गई। इस दौरान कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह,डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार एवं माधुरी सोम,कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मरकाम,वरिष्ठ निज सहायक हरेन्द्र जोशी सहित कमिश्नर कार्यालय परिवार के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Jagdalpur : ज्ञात हो कि कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर धीरज प्रसाद पाण्डे का गत 16 सितम्बर को आकस्मिक निधन हो गया है।