Jagdalpur Collector : कलेक्टर हरीस एस. ने लिया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल डिमरापाल का जायजा

Jagdalpur Collector :

Jagdalpur Collector : कलेक्टर हरीस एस. ने लिया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल डिमरापाल का जायजा

Jagdalpur Collector : जगदलपुर !  कलेक्टर  हरीस एस. ने शुक्रवार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल डिमरापाल का जायजा लिया और हॉस्पिटल के प्रगतिरत सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दिशा में प्रगतिरत कार्यों से सम्बंधित क्रियान्वयन एजेंसीज को प्रतिदिन के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्यों को समाप्त करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर  हरीस एस. ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के भूतल से लेकर 10 वें तल स्थित सभी सेक्शन का अवलोकन कर जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अवगत कराया गया कि 240 बेडयुक्त सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के भूतल में एमआरआई,एक्सरे,सिटी स्कैन,कैंटीन एवं किचन अवस्थित है।

Related News

वहीं प्रथम तल में ओपीडी सहित पैथोलॉजी एवं अन्य जांच कक्ष, द्वितीय तल में ओपीडी एवं डायलिसिस कक्ष, तृतीय तल में हॉस्पिटल का प्रशासनिक सेक्शन, चतुर्थ तल में पोस्ट ऑपरेशन कक्ष तथा सर्वसुविधायुक्त ऑपरेशन थियेटर,पांचवें तल में ब्लड बैंक,कैंटीन एवं सेमिनार हॉल,छठवें तल में आईसीयू वार्ड तथा सातवें,आठवें एवं नवम तल में जनरल वार्ड एवं शेयरिंग रूम और दसवें तल में विशेष वार्ड व्यक्तिगत रूम अवस्थित है।

हॉस्पिटल में 180 जनरल बेड तथा 60 आईसीयू बेड रहेगा। वर्तमान में एमआरआई,सिटी स्कैन एवं एक्सरे मशीन की स्थापना के साथ टेस्टिंग पूर्ण हो चुकी है और शेष उपकरणों की स्थापना एवं टेस्टिंग कार्य प्रगति पर है जो आगामी दो माह में पूरी होगी।

 

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के कंट्रक्शन से जुड़े विशाखापटनम की कम्पनी के साथ विद्युतीकरण,मेडिकल इक्यूपमेंट,फर्नीचर,सेन्ट्रल एयर कंडीशनर स्थापना का कार्य करने वाली विभिन्न एजेंसीज अपने पृथक-पृथक कार्यों को संपादित कर रही हैं।

Chhattisgarh : आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के पोषण एवं जनजागरूकता हेतु चलाया जा रहा महाअभियान

Jagdalpur Collector : कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ.संजय बसाक,मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ.अनुरूप साहू तथा चिकित्सकगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related News