Jagdalpur Collector : बड़े किलेपाल में एक हजार एकड़ में होगा काजू प्लांटेशन

Jagdalpur Collector

Jagdalpur Collector जगदलपुर । कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि कोड़ेनार रीपा के समीप स्थित बाजार में मिलने वाले कोदो-कुटकी, रागी, कुल्थी जैसे मिलेट्स का उपयोग करते हुए रीपा में प्रोसेसिंग कर अंतिम उत्पाद को उसी बाजार में विक्रय किया जाना चाहिए। इसके लिए बाजार में मिल रही कच्चे सामग्री की सूची बनाएं और उसी अनुरूप रीपा में गतिविधि संचालित करें ताकि उत्पाद की बिक्री के लिए अन्य मार्केट की तलाशने की जरूरत ना हो। उन्होंने कोड़ेनार के साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित करते हुए बाजार में रीपा के उत्पाद बिक्री के लिए शेड भी बनाने के निर्देश दिए। रीपा के लिए चिन्हाकित स्थल में किये जा रहे निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने तथा परिसर के चारों तरफ से फेंसिंग करने के भी निर्देश दिए।

इसके अलावा कलेक्टर ने बड़े किलेपाल में निर्माणाधीन आईटीआई भवन, स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन, काजू प्लांटेशन और मुतनपाल में उचित मूल्य की दुकान, 50 सीटर प्री मैट्रिक कन्या आश्रम छात्रावास, अमृत सरोवर कार्य और पाम ऑइल प्लांटेशन के लिए चिन्हांकित स्थल का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री विजय ने आईटीआई भवन के निर्माण संस्था के अधिकारियों और निविदाकार को जून माह तक सेनेटरिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बड़े किलेपाल में उद्यानिकी विभाग द्वारा पट्टा हितग्राहियों के जमीन पर की जा रही काजू प्लांटेशन का भी उन्होंने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने हितग्राहियों से भी चर्चा करते हुए पूछा कि काजू प्लांटेशन से पहले जमीन का क्या उपयोग कर रहे थे। जिस पर किसानों ने कहा कि पहले इस जमीन पर कोसरा की खेती करते थे जो उनके उपयोग के लिए था, किंतु लगाए गए काजू फसल से उन्हें आगामी वर्षों में आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को बड़े किलेपाल में एक हजार एकड़ में काजू प्लांटेशन करने का लक्ष्य भी दिया।

समर कैंप में बच्चों से की मुलाकात

Coconut oil : गर्मियों में त्वचा पर नारियल तेल लगाने के 6 फायदे

बड़े किलेपाल के स्वामी आत्मानंद स्कूल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री विजय ने समर कैंप में अध्ययनरत बच्चों से की मुलाकात। कलेक्टर ने समर कैंप में कक्षा पहली में अध्ययन कर रहे कृष से हाथ मिलाकर हौसला बढ़ाया। उन्होंने बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने वाली गतिविधियों को संचालित करने पर जोर दिया। स्कूल निरीक्षण में स्कूल निरीक्षण में शैक्षणिक गतिविधियों और आवश्यक संसाधनों का भी निरीक्षण किया।

उन्होनें प्रयोगशाला में आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता नहीं होने और कक्षाओं की सफाई व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही उन्होंने प्रयोगशाला प्रभारियों की प्रशिक्षण की व्यवस्था जिला मुख्यालय के आत्मानंद स्कूल में करने के निर्देश जिला मिशन समन्वयक को दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU