Jagdalpur : मेडिकल कॉलेज डिमरापाल ने विश्व पर्यावरण दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया, देखिये Video

Jagdalpur :

Jagdalpur क्रिकेट मैच  में राजनादगांव के डॉक्टर्स ने मारी बाजी 

Jagdalpur जगदलपुर !  मेडिकल कॉलेजडिमरापाल, जगदलपुर ने विश्व पर्यावरण दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। इस दिन पारंपरिक खेलों जैसे महिला कबड्डी, मैराथन दौड़, फुटबॉल और महिला और पुरुष क्रिकेट मैच का आयोजन, छ ग.रेगुलर जुनियर डॉक्टर संघ द्वारा किया गया। दिन की शुरुआत सुबह 6 बजे मैराथन से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि  धरमपाल सैनी जी और इंद्रावती विकास बोर्ड उपाध्यक्ष  राजीव शर्मा  थे। जबकि दिन का अंत राजनांदगांव और जगदलपुर के डॉक्टरों के फाइनल क्रिकेट मैच के बीच हुआ। जिसमें राजनादगांव के डॉक्टर्स ने बाजी मारी।

मैराथन कॉलेज कैंपस से शुरू होकर कोलेज के बाहर एक खाली ग्राउंड में 2 चक्कर के बाद समाप्त हुआ। जहां खाली पड़ी हुई, वृक्षहीन ग्राउंड में अलग अलग वैरायटी के50 पेड़ों को लगाया गया। जुनियर डॉक्टरों ने अपने सीनियर डॉक्टरों के नाम का नेमप्लेट बनवाकर ट्री गार्ड के साथ उनको पेड़ भेंट किया।

डीन डॉ. यू एस पैंकरा सर और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अनुरुप साहू सर के नेम प्लेट वाले ट्री गार्ड लगाकर पहले वृक्षारोपण किया गया उसके बाद बाकी डॉक्टरों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिनमें लगभग समस्त विभागों के प्रमुख जैसे मेडिसिन से डॉ.जॉन मसीह और डॉ. खिलेशवर सिंह, सर्जरी से डॉ. कमलेश ध्रुव, डॉ. प्रदीप पाण्डे, डॉ.ज्योति गुप्ता,पैथोलॉजी से डॉ. के एल आजाद, नाक कान गला से डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. अर्चना तिर्की, स्त्रीरोग से डॉ. इंदू शर्मा, डॉ. करूणा मेरावी, डॉ.ज्योति साहू, अस्थि रोग से डॉ. संदीप सिंह, डॉ. मुकेश ध्रुव, एनोटॉमी से डॉ. मीत कृष्णन(मैराथन विजेता), बायोकेमिस्ट्री से गिरिस सर,माइक्रोबायोलॉजी से सत्या सर, फॉरेंसिक से डॉ. वानखेड़े, डॉ. आशीष पटेल, डॉ.पंकजा भगत, डॉ. अविनाश सिंह ठाकुर, डॉक्टर अनेप्पू प्रसांत,दंतरोग विभाग से डॉ. मेहुल त्रिवेदी ,एनेस्थीसिया से डॉ.रवि गोआर्या, शिशु रोग से डॉ.अनुरुप साहू, डॉ. डी आर मंडावी, डॉ.पुष्पराज प्रधान, कैजुअल्टी से डा.के एम गुप्ता, डॉ. मनोज चंद्राकर, फिजियोथेरेपी से कुलदीप भारद्वाज एवं नर्शिंग विंग से अंशीला बैश, स्वाति सोनी इत्यादि के अलावा भी पीजी डॉक्टरों की उपस्थिति ने इसे एक भव्य कार्यकर्म में बदल दिया।

आयोजन कर्ता छ ग.रेगुलर जूनियर डॉक्टर संघ के प्रेसिडेंट डॉ. कमलेश इज़ारदार, सेक्रेटरी डॉ. प्रभाकर प्रधान, ट्रेजरर डॉ.पल्लब रॉय और चीफ एडवाइजर डॉ.ए.प्रशांत के मार्गदर्शन में समस्त जूनियर डॉक्टरों के समूह ने इस कार्यक्रम को अच्छा अंजाम दिया। जिसमें प्रमुखतः जगदलपुर जूनियर डॉक्टर रिप्रेजेंटेटिव डॉ. बलदेव नेताम और डॉ चंदन नाग के साथ डॉ हर्ष बघेल ने समस्त संविदा और रेगुलर जूनियर डॉक्टर इंटर्न डॉक्टर और मैडिकल स्टूडेंट को एक साथ बांधे रखा । सीनियर डॉक्टर्स भी उनके इस कारनामे से बहुत खुश हुए और 2 फिट के गड्ढे खोदकर उसमें फफुंदनाशक दवा के साथ वर्मी कम्पोस्ट डालकर वृक्षारोपण किए। और सारे डॉक्टर्स ने अपने अपने नाम के लगे हुए पेड़ के पास जाकर फोटो शूट करवाया। पेड़ो की ऊंचाई औसतन 4फीट से 8 फिट तक थी।

एक निवेदन मात्र पर वृक्षारोपण करने पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में आबकारी मंत्री माननीय श्री कवासी लखमा जी, जिन्हे लोग प्यार से दादी के नाम से बुलाते हैं। उन्होंने टुबोबिया रोसिया का पेड़ लगाकर उसका नाम ‘दादी’ रखा। उन्होंने अपने उद्बोधन में खेल और वृक्षारोपण के आयोजन को बहुत ही पसंद करते हुए एक सराहनीय कार्य बताता। जुनियर डॉक्टरों को इसके लिए बधाई दिए । अपने भाषण से सबका दिल जीत लिए।

जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन  ने भी वृक्ष लगाकर खेल के प्रति डाक्टरों में उत्साह की प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन की उम्मीद जताई।

चित्रकोट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले डिमरापाल मेडिकल कोलेज के क्षेत्रीय विधायक श्री राजमन बेंजाम जी ने भी अपने नेमप्लेट के साथ 7फीट का पेड़ लगाकर खुद से मिट्टी और खाद डालकर अच्छे से मजबूती के साथ ट्री गार्ड को लगाया। श्री कवासी लखमा जी ने श्री राजमन बेंजाम जी का तारीफ़ करते हुऐ बताया कि ये विधायक ही नहीं है एक नेशनल प्लेयर भी हैं जिनका 100 मीटर को 12 सेकंड में पूरा करने का रिकॉर्ड है। जो आज भी युवाओं के लिऐ चैलेंज है। इसलिए ये युवाओं में जादा लोकप्रिय हैं। और सारे खेल खेलते रहने के कारण इनका फिटनेस बरकरार है। मंत्री (दादी) और विधायक (श्री रेखचंद जैन) जी के अलावा नियमित अभ्यासी गेंदबाजों के बालों पर शानदार शॉट लगाकर, दर्शकों का दिल ही नहीं जीता वरन अपने खिलाड़ी होने का परिचय भी दिया ।

महीला कबड्डी में 2020 बैच के मेडिकल स्टूडेंट्स विजयी रहे। फुटबॉल में मेडिकल स्टूडेंट्स सिलास डी मारक की टीम विजेता बनी। महिला क्रिकेट में स्त्रीरोग विशेषज्ञों की टीम ने स्टूडेंट्स इलेवन को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। महिला विंग की कैप्टन डॉक्टर करुणा मेरावी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने बाकी मेडिकल कालेजों से भी महिला टीमों को भाग लेने की बात कही।

पुरुष क्रिक्रेट में राजनांदगांव के डॉक्टरों(एम डी डॉक्टर चेतन साहू कप्तान ) ने जगदलपुर के डॉक्टरों को हराकर ना केवल ट्रॉफी को जीता बल्कि दिलों को भी जीता। एक मेहमान नवाजी और मेजबानी का सुंदर उदाहरण दोनों टीमों के द्वारा देखा गया। भविष्य में भी ऐसे खेलों के माध्यम से रिश्तों की बुनियाद बनी रहे। डॉक्टरों में आपसी एकता और भाईचारा के साथ साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता लोगों में बनी रहे।

Rajnandgaon : बैनर पोस्टर लगाकर गांव गांव में पहुंच रहे खुज्जी विधानसभा के जिला महामंत्री चुम्मन साहू

ऐसी शुभकामना संदेश जी एम सी जगदलपुर के कैप्टन डॉक्टर कमलेश ध्रुव (विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर सर्जरी विभाग) सर के द्वारा दिया गया। साथ में सारे खिलाड़ी डॉक्टरों का उत्साह बढ़ाने के लिऐ खेल की निरंतरता बनाए रखने की बात कही। एक डॉक्टर्स के लिऐ व्यस्त शेड्यूल से समय निकालना और उम्दा प्रदर्शन करना वाकई काबिले तारीफ है। उनके उद्बोधन के बाद कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा जूनियर डॉक्टर संघ के प्रेसिडेंट डॉ. कमलेश इज़ारदार के द्धारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU