Jagdalpur : इक्कीस नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Jagdalpur :

Jagdalpur इक्कीस नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Jagdalpur जगदलपुर !   छत्तीसगढ़ के बस्तर-दंतेवाडा पुलिस ने अरनपुर में हुई घटना के पूर्व और घटना के बाद के दो अलग अलग मामले में 19 नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Shree Ganesh Mahayagya : यज्ञ सम्राट सियाराम दास महराज के मार्गदर्शन में 21 कुंडीय श्रीगणेश महायज्ञ जारी
बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि 25 अप्रैल की दरम्यानी रात डीआरजी दंतेवाड़ा और सीएएफ कैम्प नहाड़ी की संयुक्त बल अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों की सूचना पर अभियान पर रवाना हुये थे। 6 अप्रैल के सुबह लगभग 6.30 बजे पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई।

घटना स्थल का सर्चिंग करने पर 2 संदिग्ध नक्सली मिलिशिया सदस्य लखमा कवासी और सन्ना उर्फ कोसा को गिरफ्तार किया गया।

घटना स्थल से नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी समाग्री बरामद किया गया था। मामले को लेकर अरनपुर थाना में दरभा डिवीजन कमेटी के नक्सली कैेडर जगदीश, लख्खे, लिंगे, सोमडू, महेश, हिड़मा, उमेश, देवे, नंद कुमार, लखमा, कोसा, मुकेश तथा अन्य के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।


श्री सुंदरराज पी ने बताया की अरनपुर मार्ग पर हुये ब्लस्ट मामले में 9 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

  उन्होंने बताया की मुठभेड़ में घायल नक्सली कोसा उर्फ सन्ना के जांघ व हाथ की कोहनी में गोली लगी थी जिसे तत्काल उपचार की आवश्यकता थी, उपचार के लिए डीआरजी की एक टीम जिला मुख्यालय लेकर आ रही थी, मुठभेड़ स्थल से डीआरजी टीम 3 गाडिय़ों में रवाना हुई थी।

इस बीच नक्सलियों ने घात लगाकर डीआरजी टीम की एक गाड़ी को थाना अरनपुर से 2 किमी, पेड़का चौक पर आईईडी ब्लास्ट किया उड़ा दिया। ब्लास्ट की घटना को अंजाम देंने में शामिल दरभा डिवीजन के नक्सली कैेडर चैतू, देवा, मंगतू, रनसाय, जयलाल, बामन, सोमे, राकेश, भीमा एवं अन्य के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।


बस्तर आईजी के अनुसार नक्सलियों ने आईईडी को लगभग डेढ़ से दो महीने पहले सड़क के किनारे से सुरंग खोदकर लगाया था जिसके तार को सड़क के किनारे घने जंगल से आड़ लेकर जमीन के नीचे लगभग 2-3 इंच दबाकर लगभग 150 मीटर दूर तक ले जाकर मौका देख कर घटना को अंजाम दिया गया। अरनपुर रोड पर समय- समय पर डी-माईंनिंग की कार्यवाही की जाती है। उक्त आईईडी सुरंग खोद कर सड़क के काफी नीचे लगाई गई थी।


सुंदरराज पी ने बताया की डीआरजी जवान,जोगा सोढ़ी,मुन्ना राम कड़ती,संतोष तामो,दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरीराम मण्डावी,राजू राम करटम,गोपनीय सैनिक जयराम पोडिय़ाम,जगदीश कवासी और वाहन चालक धनीराम यादव शहीद हो गये।

शहीद जवानों में से 05 जवान जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती,हरीराम मण्डावी, जोगा कवासी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम शासन की पुनर्वास नीति के तहत् आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस विभाग के डीआरजी में कार्यरत् थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU